Gold Price In Navratri 2020 : बाजारों में बढ़ी रौनक के बाद सोने चांदी भाव में उछाल संभव

शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। दुर्गा पूजा की शरुआत होने के साथ ही बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है। लॉकडाउन और कोरोना के कहर के बीच वीरान पड़े बाजार अब गुलजार होते दिखाई दे रहे हैं। वहीं कई महीनों बाद जब लोग खरीददारी के लिए बाहर निकले तो दुकानदारों के चेहरे भी एक बार फिर से खिल उठें। फिलहाल अब उम्मीद जताई जा रही है कि व्यापार में एक बार फिर से तेजी लौटेगी। यही नहीं नवरात्रि के दौरान सोने और चांदी के भाव में बदलाव भी देखे जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

आपको बता दें कि मौजूदा समय में व्यापारी, खरीददार और निवेशक सभी की निगाहें फिलहाल सोने चांदी पर टिकी हुई हैं। हालांकि पिछले तकरीबन दो माह से सोने के दाम में लगातार गिरावट देखी जा रही है। फिलहाल इसका कारण धीमा व्यापार और कोरोनावायरस की वजह से खरीदारी में इंट्रेस्ट न होना है। वहीं विशेषज्ञ बताते हैं कि तेजी के बाद अब सोने चांदी के दाम पर असर पड़ेगा, आने वाले दिनों में तेजी देखने को मिलेगी।

जाहिरतौर पर जिस तरह से लोग खरीददारी के लिए बाहर निकले उसके बाद शुक्रवार और शनिवार को बाजारों में रौनक देखी गयी। बाजार की यह रौनक साफतौर पर यह इशारा कर रही है कि जल्द ही सोने और चांदी के भाव बढ़ेंगे।

LIVE TV