एडमिशन को लेकर एएमयू में धरने पर बैठी छात्राएं, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

रिपोर्ट- अर्जुन वार्ष्णेय

अलीगढ़। एएमयू में धरना दे रही छात्राओं पर सुरक्षाकर्मियों ने लाठीचार्ज किया। सेल्फ फाइनेंस कोर्स में एडमिशन के मामले को लेकर हुआ बवाल। इंटरनल छात्राएं एडमिशन को लेकर एएमयू बॉवे सैयद गेट पर धरने पर बैठी है। छात्राओं को एएमयू सुरक्षाकर्मियों ने हल्का बल प्रयोग कर हटाने का प्रयास किया। करीब आधा दर्जन छात्राएं चोटिल हुई। सभी को जे एन मेडिकल कॉलेज में उपचार हेतु भर्ती कराया।

danga

छात्र छात्राओं में इस बात को लेकर रोष व्याप्त है। छात्र-छात्राओं की मांग है कि उन्हें 11वीं में सेल्फ फाइनेंस में दाखिला दिया जाए। इंतजाम इसके लिए राजी नहीं है पर फिर भी बाहरी छात्र-छात्राओं को ही दाखिला दिया गया है। इस मांग को लेकर छात्र-छात्राएं कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं।

शनिवार शाम को भी छात्र-छात्राएं एएमयू बॉबे सैयद गेट पर पहुंच गए। कुलपति के साथ उनकी मीटिंग भी हुई, लेकिन वह संतुष्ट नहीं हुए, छात्र-छात्राओं का आरोप है कि धरने पर बैठे छात्रों पर प्रोक्टोरियल टीम ने लाठीचार्ज किया।

यह भी पढ़े: योगी के टारगेट को पूरा कर रही पुलिस, एक और इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

छात्राओं के साथ महिला सुरक्षा गार्ड ने धक्का-मुक्की कि उन्हें खींच कर हटाया गया। इसमें इरम, अलीमा, रुकैया, व समाया बेहोश हो गई। सभी को यहां से मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया। छात्र-छात्राओं ने बताया कि वह फिर से बॉबे सैयद गेट पर आ गई, शारिक के सिर में डंडा लगा है वह अस्पताल में ही है।

LIVE TV