Ghaziabad Police: लोगों की अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने लोगों की अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने वाले एक गिरोह को पकड़ा है। गिरफ्तार किए गए लोगों में पति-पत्नी के अलावा 3 लड़कियां शामिल है। आरोपियों के पास से कई मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक, इस गिरोह ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत कई शहरों के लोगों को अपना शिकार बनाया है।

The members of the sextortion racket that was busted by the police in Ghaziabad.(ANI Photo)

मामले में एसपी सिटी निपुल अग्रवाल (Nipun Agarwal SP City) ने बताया कि इस गैंग का संचालन एक दंपति कर रहे थे। दंपति के साथ 3 अन्य युवतियों को गिरफ़्तार किया है। इनके पास 8 बैंक अकाउंट थे। अब तक हमें 4 बैंक अकाउंट की सूचना मिल गई है। इन चार बैंक अकाउंट में लगभग 3.8 करोड रुपए का लेनदेन हुआ है। सभी अकाउंट ज़ब्त कर लिए गए हैं।

एसपी सिटी ने बताया कि इस गोरखधंधे की शुरुआत आरोपी योगेश की पत्नी सपना ने की थी। सपना ने ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले सनी नाम के एक दोस्त के कहने पर ये धंधा शुरू किया। सपना और योगेश ने अलग-अलग जगह पर सोशल साइट के जरिए लोगों को खासकर लड़कियों को नौकरी के लिए बुलाया और 5000 वॉइस कॉलिंग और 20 से 25000 रुपए वीडियो कॉल के नाम पर देने की बात कही। लड़कियां पहले एक साइट के जरिए लोगों से अश्लील वीडियो कॉल करती थीं। योगेश लोगों के अश्लील वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर लेता था और फिर उन्हें ब्लैकमेल करता था।

LIVE TV