मुख्तार अंसारी का दावा, खाने में जहर देकर मार सकती है UP सरकार

उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद बहुजन समाज पार्टी (BSP) के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी जेल के अंदर उच्च श्रेणी की सुविधाओं की मांगी की है। दरअसल, गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में मुख्तार अंसारी की सुनवाई हुई है। उसी दौरान अंसारी ने कहा कि उसे डर है कि कहीं राज्य सरकार खाने में जहर न मिलवा कर इसे मरवा ना दे। ऐसे में उसने मांग की है कि जेल में उसे उच्च श्रेणी की सुविधाएं प्रदान की जाए। सुनवाई के दौरान अंसारी ने कहा है कि अगर उसे जेल में उच्च श्रेणी की सुविधाएं मिल जाती हैं तो उसके मन से डर खत्म हो जाएगा।

The Rise and Fall of Mukhtar Ansari, a Don-Turned-MLA Whose Fortunes  Changed With UP Politics

मामले की सुनवाई के दौरान अंसारी ने कहा, विधायक होने के नाते मुझे उच्च श्रेणी की सुविधाएं मुहैया करा दीजिए, वैसे भी मुझसे राज्य सरकार नाराज है और डर है कि वह कहीं खाने में जहर न मिलवा दे। उसने कहा कि अगर उसे जेल में उच्च श्रेणी की सुविधाएं मिल जाती हैं तो उसके मन से डर खत्म हो जाएगा। वकील ने बताया कि अंसारी को उच्च श्रेणी की सुविधाएं देने के मामले में सुनवाई के लिए अगली तारीख सात अक्टूबर तय की गई है।

LIVE TV