Ganga Dussehra: जानें किस राशि वाले जातक को इस दिन क्या करें दान, जिससे दूर होंगी समस्याएं

हिंदू धर्म में गंगा दशहरा का काफी ज्यादा महत्व है। इस बार गंगा दशहरा 20 जून है। ये दिन मां गंगा की जयंती का दिन माना गया है अर्थात यही वो पावन तिथि थी जब मां गंगा स्वर्ग से उतरकर पृथ्वी पर आई थी, और उसी दिन इस तिथि पर मां गंगा का पूजन करने की परंपरा की शुरुआत हुई।

Ganga dussehra 2019 do these astrology measure for bussiness money and luck  : गंगा दशहरा 2019: आज करें इन उपायों में से कोई 1 उपाय, होगी बिजनेस, सैलरी  के साथ-साथ धन में

इस दिन को लेकर ये माना गया है कि जो भी व्यक्ति इस ख़ास दिन गंगा में स्नान करने के पश्चात दान करता है तो, उसके सभी तरह के पाप धूल जाते हैं व व्यक्ति को पुण्य की प्राप्ति होती है। यही मुख्य कारण है कि इस दिन दान-पुण्य करना शुभ माना गया है। इस दिन पूजा पाठ के अलावा हम इन मंत्रों का जाप कर अपनी मनोकानाएं पूरी कर सकते हैं।

मेष राशि- आपके लिए तिल और लाल व सफेद रंग के कपड़े दान करना शुभ रहेगा.

वृष राशि- आपको विशेषरूप से इस दिन गरीबों व ज़रूरतमन्दों को अन्न दान करना चाहिए.

मिथुन राशि- इस पावन दिन पर घर के या किसी मंदिर के बाहर पानी का निःशुल्क प्याऊ लगाना, आपके लिए अति शुभ फलदायक रहेगा.

कर्क राशि- आपको इस दिन फलों व मीठी मिठाइयों का दान करना चाहिए.

सिंह राशि- आपके लिए अनाज, फल व तांबे से बने बर्तनों का दान करना शुभ रहेगा.

सिंह राशि- आपके लिए अनाज, फल व तांबे से बने बर्तनों का दान करना शुभ रहेगा.

तुला राशि- तुला राशि वाले जातकों को इस दिन, किसी मंदिर के निर्माण में अपनी श्रद्धा अनुसार दान करना उचित रहेगा.

वृश्चिक राशि- आपको इस विशेष दिन शरबत या मीठे चावलों का दान करना चाहिए.

धनु राशि- गंगा दशहरा के दिन आपको बुजुर्गों को फलों का दान और इसके बाद उनका आशीर्वाद लेना चाहिए.

मकर राशि- आपके लिए इस दिन काले तिल व सरसों के तेल का दान करना उत्तम रहेगा.

कुंभ राशि- कुंभ राशि वाले जातकों को इस दिन गली के कुत्तों को खाना खिलाना चाहिए.

मीन राशि- आप लोग इस दिन, घर के बड़ों व गुरु तुल्य लोगों को किसी प्रकार का कोई उपहार दे सकते हैं. (साभार: astrosage)

LIVE TV