गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान गोमती में डूबे 6 युवक, 3 लापता

रिपोर्ट- सैय्यद अबू तलहा

लखनऊ। राजधानी के हसनगंज थानाक्षेत्र में बुधवार को लगभग दोपहर 2:30 बजे मूर्ति विसर्जन करने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया था। मूर्ति विसर्जन के समय नदी में नहाने गए 6 लोग नदी में ही डूब गए। अचानक हुई चीख पुकार सुनकर वहां मौजूद लोगों ने डूब रहे 3 लोगों को किसी तरह बचा लिया। लेकिन बाकी 3 लोग गहरे पानी में डूब गए जिसमें एक युवक को जिंदा निकाला गया लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया।

हंगामा

लापता दो युवको को देर रात तक गोताखोरों की मदद से ढूंढ़ा गया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। देर रात एनडीआरएफ की टीम भी लगाई गई लेकिन लापता युवको का कुछ पता नहीं चल सका आधी रात तक घटना स्थल पर एसपी ट्रांसगोमती सीओ समेत कई थानो की फोर्स मौजूद रही।

यह भी पढ़े: पोलैंड में स्थायी सैन्य अड्डा बनाने को लेकर डोनाल्ड ट्रंप कर रहे गंभीरता से विचार

प्रशासन की घोर लापरवाही को लेकर पीड़ित के परिजनों द्वारा देर रात को बंधा रोड पर जाम लगा दिया गया इन लोगो मे प्रशासन की लापरवाही को ले कर काफ़ी गुस्सा था उनका कहना था कि देर रात तक अंधेरे में ही दूसरे डूबे हुए व्यक्ति की तलाश की जा रही थी प्रशासन की ओर से लाइट तक का इन्तज़ाम नहीं किया गया है अंधेरा होने के कारण डूबे व्यक्ति की तलाश करने में काफी असुविधा हो रही है।

LIVE TV