फिल्म सिटी ‘बंद’, विरोध में FWICE करेगा कैंडल मार्च

FWICE ने लिखा, “आप सभी प्रोड्यूसर, कलाकार, मदजूर और टेक्नीशियन भाइयों से निवेदन है कि बड़ी संख्या में दोपहर 12 बजे फिल्म सिटी के गेट पर उपस्थित रहें.”

फिल्म सिटी 'बंद', विरोध में FWICE करेगा कैंडल मार्च

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉईज पुलमावा हमले के विरोध में 17  फरवरी को मुंबई फिल्म सिटी में मार्च निकालेगा. FWICE ने 14 फरवरी के दिन को ब्लैक डे के रूप में मनाने का फैसला किया है और 17 फरवरी के दिन किसी काम को नहीं करने का फैसला किया है.

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने निकाली हैं कई पदो पर भर्तियां, आप भी कर सकते हैं अप्लाई

सोशल मीडिया पर एक मैसेज शेयर करते हुए लिखा, “कोई शूटिंग, सेटिंग, पोस्ट प्रोडक्शन नहीं होगा. कश्मीर के पुलवामा में आतंकी ह्मले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए देशहिद में बंद.”

FWICE ने लिखा, “आप सभी प्रोड्यूसर, कलाकार, मदजूर और टेक्नीशियन भाइयों से निवेदन है कि बड़ी संख्या में दोपहर 12 बजे फिल्म सिटी के गेट पर उपस्थित रहें.” दादासाहेब फालके चित्रपट नगरी गोरेगांव पूर्व में आयोजित किया गया यह मार्च प्रेसीडेंट बी.एन.तिवारी, जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे और ट्रेजरर गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव द्वारा बुलाया गया है.

 

दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक फिल्म सिटी में बंद रहेगा. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से यह जानकारी ट्वीट करते हुए लिखा, “24 क्राफ्ट्स की ऑर्गनाइजेशन फिल्म सिटी में

लाखों रूपये में यहाँ मिलता है इंसानी अंगों का अचार, दुकान में घुसते ही काँप जायेगी रूह…

दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक मार्च करेगी.”

मालूम हो कि कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों ने जान गंवा दी थी. विस्फोटकों से भरी एक एसयूवी कार ने जवानों के एक काफिले में टक्कर मार दी जिसमें कई भारतीय जवान शहीद हो गए और तमाम जख्मी हुए. इस घटना के बाद से देश भर में आक्रोश है. जगह-जगह कैंडल मार्च का आयोजन किया जा रहा है.

https://www.youtube.com/watch?v=Mb_i0bTPJ5s

LIVE TV