हरदोई में दिल दहला देने वाला भीषण सड़क हादसा, 7 मजदूरों की मौके पर मौत

रिपोर्ट- आदर्श त्रिपाठी  

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सात लोगों को गंभीर हालत में उपचार के लिए कन्नौज में भर्ती कराया गया है।  सभी मृतक और घायल दैनिक मजदूर थे और कन्नौज में एक स्लैब डालकर ट्रैक्टर पर मिक्सर मशीन के साथ वापस अपने गांव लौट रहे थे।  जहां सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने आमने-सामने की टक्कर मार दी।  टक्कर में ट्रैक्टर और मिक्सर मशीन पर सवार सभी 14 मजदूर पूरी तरह ट्रक के नीचे कुचल गए।

हादसा

इस हादसें में सात लोगो की मौके पर ही मौत हो गई हादसे के बाद जोरदार धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर जीवित लोगों को डायल हंड्रेड और निजी वाहन की मदद से उपचार के लिए कन्नौज भिजवाया।  जिनमें सभी की हालत बेहद नाजुक बताई जाती है।  प्रशासन ने अभी मौके पर 7 लोगों की मौत की पुष्टि की है।

हरदोई जिले के बिलग्राम कोतवाली अंतर्गत सोमवार देर रात हरदोई कन्नौज मार्ग पर चपरतला गांव के सामने एक भीषण सड़क हादसा है।  जिसमें 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 7 लोग बुरी तरह से गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें उपचार के लिए कन्नौज में भर्ती कराया गया है।  दरअसल मरने वाले सभी बिलग्राम कोतवाली के 3-4 गांव के पेशे से दैनिक मजदूर हैं। जो कन्नौज के मानीमऊ में एक स्लैब डालने गए थे।

यह भी पढ़े: विश्व पर्यावरण दिवस की थीम लगाएगी प्लास्टिक प्रदूषण पर रोक

वहां से एक ट्रैक्टर और मिक्सर मशीन पर 14 लोग सवार होकर सोमवार देर रात वापस अपने गांव लौट रहे थे।  गांव से 3 किलोमीटर पहले ही सामने से आ रहा एक ट्रक इन सभी लोगों के लिए काल बन गया। ट्रैक्टर की और उस पर लदी हुई मिक्सर मशीन की हालत देखकर आपको ट्रक की तेज रफ्तार का अंदाज़ा बड़ी आसानी से हो जाएगा ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और उस पर सवार सभी 14 लोगों को ट्रक कुचलता हुआ आगे खाई के किनारे जा कर रुक गया।

हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत की पुष्टि प्रशासन ने की है जबकि गंभीर अवस्था में घायल सात लोगों को उपचार के लिए कन्नौज भेजा गया है जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे में राकेश निवासी कछियनपुरवा, गुड्डू निवासी डालपुरवा, अहिवरन, कल्लू, रामचेला निवासी निवाजीपुरवा, विकास निवासी डिबरीपुरवा, अवधेश निवासी मढ़िया बाबटमऊ समेत 7 लोगों की मौत हो गई जबकि  श्रीकृष्ण, मौलिक, दिनेश, निर्मल, सुनील, राजू, रामचेला को कन्नौज ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से सुनील और श्री कृष्ण को गंभीर हालत में तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़े: साध्वी प्राची: यदि राममंदिर की जगह विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़े, तो होगी कैराना जैसी हालत

प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक ट्रैक्टर और ट्रक की टक्कर से इतनी तेज आवाज हुई जिसे सुनकर गांव के लोग अचानक दहल गए और जब गांव के लोगों ने सड़क पर निकल कर देखा तो सड़क पर चारों तरफ खून से लथपथ लोग बिखरे हुए थे। जिसके बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया और मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए जिन्होंने ट्रैक्टर और ट्रक के नीचे जीवित दबे लोगों को निकाला और तत्काल पुलिस को सूचना दी।  डायल हंड्रेड ने मौके पर पहुंचकर निजी वाहनों के जरिए घायल लोगों को उपचार के लिए कन्नौज सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।

LIVE TV