फुटबॉल : पिछड़ने के बाद भारत ने बैंकॉक क्लब को ड्रॉ पर रोका

नई दिल्ली। भारतीय अंडर-17 फुटबॉल टीम ने दो गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए थाईलैंड दौरे पर बैंकॉक ग्लास अंडर-17 टीम को मंगलवार को 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया। भारत की ओर से रिकी ने 83वें और रवि ने 86वें मिनट में गोल किए। थाईलैंड के बुरिरेम युनाटेड एफसी अंडर-17 टीम को 2-0 से हराने के बाद भारतीय टीम ने इस मैच में भी आखिरी 10 मिनटों में गजब का प्रदर्शन किया।

फुटबॉल

हालांकि पहला हाफ बैंकॉक ग्लास अंडर-17 टीम के नाम रहा जिसने 21वें और 24वें मिनट में दो गोल कर 2-0 की बढ़त बना ली।

यह भी पढ़ें:- कप नहीं बल्कि पूरे विश्व का दिल जीतकर चैंपियन बनी क्रोएशिया, देश में हुआ भव्य स्वागत

भारत को 30वें मिनट में वापसी करने का मौका मिला, लेकिन हरप्रीत का शॉट गोल में जाने से इंच दूर रह गया। इसके चार मिनट भुवनेश भी मौका चूक गए और पहला हाफ 2-0 पर समाप्त हुआ।

भारतीय ने दूसरे हाफ में 54वें, 64वें और 74वें मिनट में मौका चूकने के बाद 83वें मिनट में रिकी के गोल से और इसके तीन मिनट बाद 86वें मिनट में रवि से गोल से 2-2 की बराबरी हासिल कर ली। भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला 20 जुलाई को थाईलैंड अंडर-16 टीम से खेलेगी।

देखें वीडियो:-

LIVE TV