FOLLOW SCHOOL REOPEN SAFETY TIPS: बच्चों को स्कूल भेजनें को लेकर यदि आप भी हैं चिंतित, बताएं बच्चो को ये सावधानीयां

SCHOOL SAFETY TIPS: कोविड का कहर अभी थमां नहीं है पर लोगों नें अब इसी के साथ चलने का फैसला एवं हौंसला जुटा लिया है। धीरे-धीरे ही सही पर लोगों ने अपने कार्य को करना शुरू कर दिया है जिसके पूर्व सरकार ने भी सभी समाजिक चीजों पर लगी रोक पर भी कम कर दी है। इन सभी के बाद अब सरकार ने स्कुलों को भी खोलनें का आदेश पारित कर दिया है वहीं इसके साथ-साथ अभिभावकों को लेकर सुरक्षा की भी चिंता बढ़ गई है। फिलहाल कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को ही स्कूल जाने की अनुमति दी गई है पर यक़ीनन और सभी छोटी कक्षाओं को भी शुरू करनें का आदेश दिया सकता है। अभिभावक तो अभिभावक ही रहते हैं वे इस फैसले से अपने बच्चों को लेकर काफी परेशान हो गए हैं। अभिभावकों की इसी चिंता को लेकर आज हम आपको कुछ Safety टिप्स बतानें वाले हैं जिसे आप अपनें बच्चों को भी बचा सकतें हैं।
स्कूल जाते समय याद रखें ये बातें –


मास्क पर ना करें स्पर्श: कोरोना से बचाव करने में मास्क एक अहम भूमिका निभाता है। हम अकसर अंजाने में मास्क पर अपने गंदे हाथ लगा दिया करते है पर क्या आपके पता है कि मास्क पर बार-बार हाख से छूने पर आप कोरोना से संक्रमित हो सकते है। आप को पता होना चाहिए कि मास्क को सिर्फ दो बार छूना चाहिए, जब आप घर से निकलें तब और जब आप बाहर से घर आएं।


दूरी बेहद जरुरी: यदि आप घर से बाहर जाते है तो समाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें। कई बार ऐसा भी हो सकता है जब कोई व्यक्त कोरोना संक्रमित होकर बिना किसी लक्ष्ण के रहते वह इधर-उधर घूंमता रहता है जिससे आप संक्रमित हो सकते है। आप अपनें बच्चों को किसी से ज्यादा मिलनें एवं भीड़ का हिस्सा बनने से रोकें।


बार-बार धुलें हाथ: अगर आपने किसी भी संदिग्ध वस्तु को हाथों से छुआ है तो अपनें हाथों को साबुन से धुलना कताई ना भूलें। आपको पता होना चाहिए कि हमारे हाथ कोरोना वायरस को शरीर तक पहुचानें का माध्यम बन सकते हैं। यदि आप कोरोना संक्रमित नही होना चाहते तो अपने हाथों, कान, चेहरे पर अनावश्यक हाथ ना लगाएं। इन सबके साथ- साथ अपने हाथों को सेनेटाइज करते रहें।
उपर्युक्त बताई गई बातों को आप अपने बच्चों के अंदर बैठा दें क्योंकि कोरोना की कोई वैक्सीन अभी नही बन पाई है। तब तक के लिए हमें अपना बचाव स्वायं करना होगा।

LIVE TV