FAU-G गेम के टीजर को अक्षय कुमार ने किया जारी, जानिए इस गेम की खासियत

कुछ महीने पूर्व PUB-G गेम के बैन करते ही अक्षय कुमार ने देश के युवाओं से वादा किया था कि वो जल्द ही एक इसी तरह के गेम को लेकर आएंगे। अपने वादे के मुताबिक अक्षय ने अभी सिर्फ गेम के टीजर को लॉन्च कर दिया है साथ ही गेम को जल्द लॉन्च करने की बात कही। बतादें कि इस गेम के टीजर को अक्षय ने दशहरे के अवसर पर लॉन्च किया था। इस गेम के टीजर के बाद यह स्पष्ट हो जा रहा है कि इस गेम में फाइटर्स के स्थान पर ‘इंडियन आर्मी’ को रखा गया है। इस गेम की खासियत यह है कि इस गेम को PUB-G के जैसा बनाया गया है। उसी कॉन्सेप्ट पर है ये फौजी गेम।

जारी किए गए टीजर के मुताबिक बैटल फील्ड कोई और नही बल्कि गलवान घाटी चुनी गई है। इस विडियो के माध्यम से यह पता चलता है कि इस गेम के सभी प्लेयर्स इंडियन आर्मी के सैनिक ही हैं। ध्यान देने पर भारत का तिरंगा भी नजर आता है। जारी किए गए टीजर में सभी फौजी काफी जोश भरे लग रहे हैं।

चीन के ऐप्स का बहिष्कार करने के बाद देश के प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को आत्मनिर्भर करने का दावा किया था जिसका साथ देते हुए अक्षय कुमार दिखाई दे रहे हैं। टीजर को लॉन्च करते समय अक्षय ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि ‘ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर मिशन को सपोर्ट करने के साथ ही इस गेम को लान्च करना मेरे लिए काफी गर्व की बात है। फीयरलेस एंड यूनाइटेड गार्डस् (FAU-G)

LIVE TV