फरेल विलियम्स ने ट्रंप से ‘हैप्पी’ गीत नहीं बजाने के लिए कहा

लॉस एंजेलिस| अमेरिकी गायक फरेल विलियम्स ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनका गीत ‘हैप्पी’ बजाए जाने को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने पिट्सबर्ग में एक यहूदी धार्मिक स्थल में गोलीबारी की घटना के महज कुछ घंटे के भीतर ही एक रैली में इस गीत को बजाने पर नाराजगी जताते हुए ऐसा किया। वेबसाइट ‘वेराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, इलिनोइस के मर्फिसबोरो में शनिवार को एक रैली में ‘हैप्पी’ गीत बजाए जाने के बाद विलियम्स के वकील ई. किंग ने सोमवार को ट्रंप को पत्र भेजा और गाने को बजाने से दूर रहने के लिए कहा।

quint

किंग ने पत्र में कहा, “एक विक्षिप्त ‘राष्ट्रवादी’ के हाथों 11 लोगों की सामूहिक हत्या के बाद आपने इंडियाना में एक राजनीतिक कार्यक्रम में भीड़ के बीच ‘हैप्पी’ गाना बजाया।”

#METOO: दबंग गर्ल भारत में बदलाव से ज्यादा शोरशराबा

उन्होंने कहा, “हमारे देश में जो त्रासदी हुई उसमें ‘हैप्पी’ (खुश) होने जैसा कुछ नहीं था…और गाने का इस्तेमाल करने को लेकर कोई अनुमति भी नहीं ली गई थी।”

28 अक्टूबर को यहूदी धार्मिक स्थल ‘ट्री ऑफ लाइफ’ में 54 से लेकर 97 साल की आयु के बीच के 11 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

इस वारदात को अंजाम देने के आरोपी रॉबर्ट बोवर्स पर हत्या, नफरत से प्रेरित होकर अपराध करने सहित कुल 29 मामले दर्ज किए गए हैं।

LIVE TV