सरहद पर जवान की मौत के बाद सदमे में परिवार, मुंह-तोड़ जवाब देने की मांग

रिपोर्ट – रामचंद्र सैनी

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर जिले के चाँदपुर थाना क्षेत्र के सठीगंवा गांव के रहने वाले विजय कुमार पण्डेय के घर सन्नाटा पसरा हुआ हैं। जम्मू कश्मीर के अखनूर में बीएसएफ में कॉन्स्टेबल के पद में पोस्टेड थे। जिनकी देर रात पाकिस्तान के द्वारा की गई  गोलाबारी में शहीद हो गए।

जवान की मौत

शहीद विजय पांडये की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं शहीद हुए विजय पण्डेय के परिजनों की भारत सरकार से मांग है कि जिस तरह से पाकिस्तान देश के वीरों को मार रहा है। अब सरकार को जवानों को छूट दे देनी चाहिए जिससे और देश के लाल शहीद ना हो पाए।

आपको बता दें कि विजय पाण्डेय के पिता किसान है जिनके दो पुत्र है बड़ा पुत्र अजय कुमार कानपूर में प्राइवेट नौकरी कर रहा हैं और दूसरा बेटा देश की सेवा कर रहा था। जो आज शहीद हो गया हैं।

यह भी पढ़ेःबेजुबानों को जमीन में दफ्न करने का अनोखा फरमान, जानें पूरा मामला

शहीद विजय पांडेय अपनी शुरूआती पढाई गाँव के ही प्राथमिक विद्यालय से शुरू की थी। हाई स्कूल व इंटर की पढाई अमौली कस्बे बलदेव गिरी इंटर कालेज से की ,इंटर की पढाई ख़त्म होने के बाद बीए की पढाई कानपूर यूनिवर्सिटी से पूरी की और 2012 में देश की सेवा के लिए उसने बीएसएफ की नौकरी ज्वाइन की थी।

शहीद विजय पांडेय पांच जून को अपनी शादी के लिए घर छुट्टी में आना था। जिसके लिए पूरा परिवार तैयारियों में जुटा हुआ था।  वहीं शहीद हुए बेटे की मौत के बाद माता-पिता रो रोकर बेहाल है। शहीद हुए विजय पण्डेय की मौत के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है।

LIVE TV