अब फेसबुक आपके ऑनलाइन समय की भी करेगा निगरानी, वो भी ऐसे

सैन फ्रांसिस्को। फोटो मैसेंजिंग एप इंस्टाग्राम द्वारा उपभोक्ता के एप पर बिताए समय को बताने वाला फीचर लाने के कुछ ही दिनों के बाद फेसबुक ने अब ‘योर टाइम ऑन फेसबुक’ नामक टूल लांच किया है जो बताएगा कि एप पर आप कितने मिनट सक्रिय रहे हैं।

फेसबुक

‘टेकक्रंच’ की मंगलवार को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर उपभोक्ताओं को पिछले सप्ताह प्रतिदिन एक डिवाइस पर फेसबुक पर बिताए गए समय को संभालकर सोशल मीडिया को व्यवस्थित करने में मदद करेगा।

‘योर टाइम ऑन फेसबुक’ फीचर उपभोक्ताओं को एप पर प्रतिदिन अधिकतम समय तय करने की सुविधा देगा और सीमा समाप्त होने पर यह आपको सूचित कर देगा।

इस टूल में ‘नोटीफिकेशन’, ‘न्यूज फीड’ और ‘फ्रैंड रिक्वेस्ट सेटिंग्स’ का शॉर्टकट भी दिया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, “आप इसे फेसबुक के ‘मोर’ विकल्प पर जाकर ‘सेटिंग्स एंड प्राइवेसी’ के विकल्प को चुनने के बाद ‘योर टाइम ऑन फेसबुक’ सेट कर सकते हैं।”

फेसबुक के स्वामित्व वाला इंस्टाग्राम पिछले सप्ताह अपना ‘योर एक्टिविटी’ फीचर लाया था जिसकी सहायता से उपयोगकर्ता एप पर बिताए गए अपने समय को पता कर सकते हैं।

इससे उपभोक्ताओं को सोशल मीडिया से जुड़ने की और आजादी मिलती है।

पैनासोनिक का ब्ल्यूटूथ आधारित पोर्टेबल ट्रैकर लांच

रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल अपने ‘आईओएस’ स्टोर पर ऐसा ही एक ‘स्क्रीन टाइम’ नामक फीचर लाया है तथा गूगल भी ऐसा ही एक ‘डिजिटल वेलनेस’ नामक फीचर ला रहा है। प्रौद्योगिकी कंपनियां अपने उपयोगकर्ताओं को एप के उपयोग का बेहतर समय प्रबंधन करने में सहायता कर रहे हैं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV