FACEBOOK ने शुरू किया ग्रुप कॉलिंग फीचर

facebook-messenger_5718a8cf61be4एजेंसी/ सोशल मीडिया साइट फेसबुक लोगो के बीच बहुत लोकप्रिय हो गया है. इसको देखते हुए ही अब फेसबुक ने मैसेंजर ऐप में ग्रुप कॉलिंग फीचर भी शुरू किया है. बता दे कि इस फीचर के माध्यम से फेसबुक मैसेंजर यूजर किसी ग्रुप में फोन आइकन से कॉल कर सकेंगे. लेकिन साथ ही यह भी बता दे कि मेसेंजर पर अभी तक वीडियो कालिंग फीचर नहीं आया है.

साथ ही जानकारी देते हुए यह भी बता दे कि अभी इस फीचर की सीमा 50 लोगों की बताई जा रही है. लेकिन जल्द ही इस संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद है. फेसबुक ने जानकारी देते हुए बताया है कि आने वाले 24 घंटो में यह फीचर सभी यूजर्स के लिए शुरू हो जाना है.

यह ग्रुप कॉल फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए ही उपलब्ध रहने वाला है. इस दौरान जानकारी में यह बात सामने आई है कि मैसेंजर पर ग्रुप कॉलिंग फीचर वन-टू-वन कॉल जैसा होने वाला है. ग्रुप में जो सदस्य कॉल के दौरान एक्टिव होंगे वे कॉल इन और जो नहीं होंगे वे नॉट इन कॉल दिखाई देंगे. इस दौरान ही मैसेंजर यूजर के पास ग्रुप कॉल को रिसीव, इग्नोर और डीक्लाइन करने का विकल्प भी उपलब्ध रहने वाला है.

LIVE TV