
(माही)
नौकरी पाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते । हर जगह जाकर चक्कर काटना, इंटरव्यू देना और जब जॉब मिल भी जाती है तो सबको जॉब लगने की खुशी में पार्टी देना पड़ता है। नौकरी मिल जाने के बाद भी कई सारी परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। अगर बॉस अच्छा मिल जाए तो किस्मत अच्छी , लेकिन कोई-कोई बुरा बॉस मिल जाता है तो कई कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ सकता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, एक महिला ने अपने घटिया बॉस से तंग आकर नौकरी छोड़ दी।

महिला ने नौकरी से दिया इस्तीफा
खबरों के मुताबिक, उस महिला ने चार साल नौकरी करने के बाद अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया। उस महिला ने बताया कि उसके बॉस ने महिला के बारे में अनाप-शनाप बोलते हुए सुन लिया जिसका वीडियो एक कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। महिला ने इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
महिला ने बताई जॉब छोड़ने की वजह
सामंथा गार्सिया नाम की महिला ने वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि , ‘मैंने आज 4 साल की अपनी नौकरी छोड़ दी है। मैं ऐसे लोगों के साथ काम नहीं कर सकती, जो आदर के साथ बात न करें।’ गार्सिया ने न्यूजवीक को बताया कि कर्मचारियों की डेली मीटिंग होती थी, जहां उन्हें बताया जाता था कि वे क्या गलत कर रहे हैं, रोज की गलतियों को बार-बार सुनकर तंग आ चुकी थी। गार्सिया ने अपने बॉस से कहा, ‘आप मेरे बारे में जो भी बात कर रही थीं, वह सब मैंने सुन ली।’ इस वजह से उसने जॉब छोड़ने का फैसला किया।
शिकायत करने के बाद भी मालिक ने नहीं सुनी बात
गार्सिया ने बताया कि वह इससे पहले कंपनी के मालिक से शिकायत कर चुकी थी। लेकिन इसके बावजूद भी कुछ नहीं बदला। उसने कहा, ‘मैं ऐसे लोगों के साथ काम नहीं कर सकती, जो आदर के साथ बात न करें’। इस वजह से उसने जॉब छोड़ने का फैसला किया।