8 साल बाद एकता ने मम्मी के लिए किया ये काम, मिला ऐसा रिएक्शन

मुंबई। निर्माता एकता कपूर का कहना है कि उन्हें अपनी किसी फिल्म की पर्सनल स्क्रीनिंग रखे आठ साल हो चुके हैं। अब आठ साल बाद उन्‍होंने ‘वीरे दी वेडिंग’ की पर्सनल स्क्रीनिंग रखी है। इन आठ सालों में उन्‍होंने अपनी किसी फिल्‍म के लिए ऐसा जरूरी नहीं समझा।

एकता कपूर

एकता ने बीते दिन ट्वीट किया, ‘आठ वर्षो में पहली बार मैं अपनी फिल्म की पर्सनल स्क्रीनिंग रखने जा रही हूं, जो मैं कभी नहीं करती! पिछली बार मैंने ‘द डर्टी पिक्चर’ की स्क्रीनिंग रखी थी।’

शशांक घोष द्वारा निर्देशित ‘वीरे दी वेडिंग’ 1 जून को रिलीज होगी। फिल्म रिया कपूर द्वारा निर्मित है। इसमें करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

फिल्म की प्री-रिलीज के बारे में एकता ने कहा, ‘ओके, यह कहने का समय आ गया है। ‘वीरे दी वेडिंग’ रिलीज होने वाली है और फिल्म रिलीज होने से पहले यह कहना जरूरी है। परिणाम हमारी यादों को परिभाषित करते हैं। फिल्म अच्छा कारोबार करती है तो हम उसे खुशी के साथ याद करते हैं। और अगर नहीं करती तो हम उसे याद से मिटा देते हैं या उसे गलती कह देते हैं।’

यह भी पढ़ें: इस एक्‍टर की अवाज में रॉकिंग होगा फीफा वर्ल्‍ड कप का टाइटल ट्रैक

उन्होंने कहा कि उन्हें ‘वीरे दी वेडिंग’ पर गर्व है। उन्होंने कहा, ‘कुछ सालों बाद।।एक पीढ़ी याद करेगी कि एक फिल्म आई थी जिसने हमें सिखाया कि हम जैसे हैं, वह सही है। तलाकशुदा हो, अविवाहित, मोटे या कुछ और जैसे हम हैं, वैसे होने में कोई बुराई नहीं है।’

इस पर्सनल स्‍क्रीनिंग में एकता की मम्‍मी ने उनकी फिल्‍म देखी। एकता ने बताया कि इसके बाद उनकी मम्‍मी का रिएक्‍शन कैसा रहा। उन्‍होंने बताया, ‘मम्मी ने फिल्म देखने के बाद मुझे कसकर गले लगा लिया।’ एकता के मुताबिक उनकी मम्मी ने कहा कि काश उनका जन्म भी ऐसे समय में हुआ होता जब महिलाएं इस तरह के बोल्ड स्टेप्स उठा सकतीं।

 

LIVE TV