ED का हैदराबाद में कई जगहों पर छापा, 145.89 किलोग्राम ज्वेलरी जब्त

नई दिल्ली : विजयवाड़ा प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हैदराबाद के विभिन्न जगहों से 82.11 करोड़ रुपये की 145.89 किलोग्राम ज्वेलरी जब्त किए हैं। जहां कैलाश गुप्ता के दफ्तर कम आवास, एम/एस मुसद्दीलाल प्राइवेट लिमिटेड (एमजेपीएल) हैदराबाद के ज्वेलरी शोरूम, विजयवाड़ा के एम/एस एमजेपीएल के ज्वेलरी शोरूम, पवन अग्रवाल के शोरूम (पार्टनर श्री बालाजी गोल्ड), पवन अग्रवाल के व्यवसाय परिसर, नील सुंदर थराड के आवास (एम/एस आस्था लक्ष्मी गोल्ड के मालिक), चार्टर्ड अकाउंट दफ्तर, संजय सारदा (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट- 2000 के प्रावधानों के तहत जांच में) पर कार्रवाई करते हुए  ईडी ने करोड़ो के आभूषण जब्त किए हैं।

ed
बता दें की कैलाश गुप्ता, उनके बेटे और उनकी कंपनियों- एम/एस मुसाद्दीलाल जेम्स एंड ज्वेलरी, एम/एस मुसाद्दीलाल ज्वेलरी प्राइवेट लिमिटेड और एम/एस वैश्नवी बुलियन लिमिटेड के खिलाफ आयकर विभाग ने शिकायत दी थी, जिसके बाद तेलंगाना पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर ईडी ने जांच शुरू की हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=VQTCGICCYrs
LIVE TV