Earthquake Alert: यूपी में महसूस हुए भूकंप के झटके, लखनऊ, नोएडा में लोग घर छोड़कर भागे

यूपी में मौसम में उलटफेर का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार देर रात लखनऊ, मेरठ, सहारपनुर, बुलंदशहर, कानपुर, गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली और एनसीआर समेत कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। लोग घरों से बाहर निकलकर काफी देर तक सड़क पर खड़े हो गए। इमारतों के हिलने से लोग दहशत में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता 3.2 थी।

वाराणसी में मंगलवार रात 9 बजे तेज बारिश हुई। साथ ही ओले भी गिरे। शाम को अयोध्या और दोपहर में लखनऊ में तेज बारिश हुई। इस दौरान तेज हवाएं चली और आसमान में कुछ समय के लिए अंधेरा छा गया।

लखनऊ के इटौंजा इलाके में कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे। अचानक हुए बदलाव से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई जगहों पर ट्रैफिक जाम हुआ। शहर के निचले इलाकों में जलभराव हुआ। वहीं, बाराबंकी में 30 मिनट तक लगातार ओले गिरे।

LIVE TV