e-mail मामले में हिलेरी क्लिंटन के पक्ष में उतरे ओबामा

एजेन्सी/l_uu-1460319409वाशिंगटन।

अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपति की उम्मीद्वारी की दौड़ में आगे चल रही डेमोक्रेटिक प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन के बारे में कहा कि क्लिंटन ने विदेश मंत्री के पद पर रहते हुए कभी भी अपने ईमेल का इस्तेमाल करके राष्ट्रीय सुरक्षा को संकट में नहीं डाला। 

ओबामा का फॅाक्स न्यूज चैचल पर साक्षात्कार प्रसारित किया गया, जिसमें उन्होंने कहा कि क्लिंटन ने ईमेल के इस्तेमाल में लापरवाही जरूर की लेकिन मेरा यह भी मानना है कि उनके बारे में निर्णय लेने से पहले यह भी ध्यान में रखा जाए कि उन्होंने चार साल तक विदेश मंत्री के रूप में देश की सेवा की और बहुत अच्छा काम किया।’

LIVE TV