डीयूएसयू चुनाव : ईवीएम में खराबी के बाद मतगणना रुकी

नई दिल्ली। चुनाव समिति ने गुरुवार को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डीयूएसयू) चुनाव में मतगणना को ‘ईवीएम में खराबी’ के बाद रोक दिया है। आरएसएस से संबंधित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और सीवाईएसएस-आइसा गठबंधन ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए और मतगणना शुरू करने की मांग की।

डीयूएसयू चुनाव

छह दौर की मतगणना पूरी हो चुकी है। चुनाव समिति की तरफ से अभी यह जानकारी नहीं मिली है कि क्या गुरुवार को गिनती दोबारा शुरू होगी या इसे किसी अन्य दिन के लिए टाल दिया गया है।

बुधवार को हुए चुनाव में, केवल 45 प्रतिशत छात्रों ने छात्र संघ के गठन के लिए विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को वोट दिया था।

यह भी पढ़ेंः- PM मोदी ने कांग्रेस को ऐसा कुछ कह दिया है कि राहुल का सारा प्लान धरा रह जायेगा!

परपरांगत रूप से, एनएसयूआई और एबीवीपी डीयूएसयू के चुनावों में जीत दर्ज करते रहे हैं।

आम आदमी पार्टी की छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवाईएसएस) ने इस वर्ष वाम छात्र संगठन आल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आईसा) के साथ गठबंधन किया है।

LIVE TV