DU में रजिस्ट्रेशन डेट 22 जून तक बढ़ने के कारण, सेंट स्टीफंस ने Sports Verification का जारी किया नया शेड्यूल !

दिल्ली विश्वविद्यालय की आवेदन की डेट बढऩे के कारण सेंट स्टीफंस कॉलेज का दाखिला कार्यक्रम भी प्रभावित हुआ है. अब डीयू में रजिस्ट्रेशन की डेट 22 जून तक बढ़ने के कारण सेंट स्टीफंस ने Sports Verification का नया शेड्यूल जारी कर दिया है. जानें पूरी डिटेल

डीयू के सेंट स्टीफंस कॉलेज में पहले 16 जून से खेल के प्रमाणपत्रों का वेरिफिकेशन शुरू होना था. इसके बाद कॉलेज में 20 जून से स्पोटर्स के ट्रॉयल भी शुरू होने थे. इसके बाद कॉलेज में 11 जुलाई से साक्षात्कार की डेट भी तय थी.

 

ये हैं नई तिथियां

सेंट स्टीफंस कॉलेज में अब 24 जून से वेरिफिकेशन शुरू होगा जो कि 27 जून तक चलेगा. 24 जून को स्क्वैश(पुरुष) क्रिकेट(पुरुष), टेबल टेनिस, व बैडमिंटन के लिए दस्तावेजों का वेरिफिकेशन सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा.

वहीं 25 जून को बॉस्केटबाल, शूटिंग, फुटबॉल(वूमेन), 26 जून को स्विमिंग व लॉन टेनिस व फुटबाल(पुरुष) का वेरिफिकेशन होगा. वहीं 27 जून को सर्टिफिकेट ग्रीवांस सेशन होगा जिसमें स्टूडेंट की शिकायतें सुनी जाएंगी.

 

वो मीम जिसके कारण परेशान हैं बेन स्टोक्स, कहा- ‘डिलीट कर दूंगा ट्विटर!’

 

ये है स्पोटर्स ट्रॉयल का नया शेड्यूल

28 जून को क्रिकेट(पुरुष), स्कवैश(पुरुष)

29 जून बैडमिंटन (महिला) टेबल टेनिस(महिला)

30 जून बैडमिंटन(पुरुष), टेबल टेनिस(पुरुष)

02 जुलाई फुटबॉल (पुरुष)

03 जुलाई फुटबॉल (महिला)

05 जुलाई बॉस्केटबॉल(महिला)

06 जुलाई बॉस्केटबॉल(पुरुष), लॉन टेनिस(महिला)

08 जुलाई लॉन टेनिस(पुरुष), शूटिंग( पुरुष)

नई तिथि अभी जारी नहीं स्विमिंग(महिला)

 

Sports Interview Schedule होगा तय

कॉलेज में बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स, बीए ऑनर्स इतिहास, बीए ऑनर्स अंग्रेजी, बीए ऑनर्स फिलॉस्फी, बीएससी ऑनर्स मैथमेटिक्स, बीएससी ऑनर्स फिजिक्स, बीएससी ऑनर्स केमिस्ट्री, बीएससी प्रोग्राम केमिस्ट्री, बीएससी प्रोग्राम कंप्यूटर साइंस, बीए प्रोग्राम कोर्सेज के लिए अभी साक्षात्कार शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. पहले यह शेड्यूल 11 जुलाई से 13 जुलाई तक निर्धारित था.

 

LIVE TV