DU छात्रसंघ: 4 साल बाद NSUI ने ABVP को दिया झटका, जीता अध्यक्ष पद

छात्रसंघनई दिल्ली। कड़ी सुरक्षा के बीच आज किंग्सवे कैंप के पास एक सामुदायिक सभागार में दिल्ली विश्विद्यालय छात्रसंघ चुनावों (DUSU) के मतों की गिनती जारी है। अध्यक्ष की सीट के लिए गिनती पूरी हो चुकी है और 4 साल के बाद NSUI ने वापसी की है। एनएसयूआई रॉकी तूशीद ने जीत दर्ज की है। उपाध्यक्ष और जॉइंट सेक्रटरी की सीट पर एनएसयूआई आगे है। वहीं सचिव के सीट के लिए ABVP आगे है।

DUSU अध्यक्ष पद के लिए मुख्य उम्मीदवारों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के रजत चौधरी, NSUI के रॉकी तूशीद, AISA की पारल चौहान, निर्दलीय उम्मीदवार राजा चौधरी और अल्का शामिल हैं।

DUSU अध्यक्ष पद के लिए मुख्य उम्मीदवारों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के रजत चौधरी, NSUI के रॉकी तूशीद, AISA की पारल चौहान, निर्दलीय उम्मीदवार राजा चौधरी और अल्का शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: ऐसे हैं मोदी सरकार के ‘अच्छे दिन’, 3 साल में सबसे मंहगा पेट्रोल, दाम 80 रुपए के करीब

सभी प्रमुख छात्र संगठनों के प्रतिनिधि मतदान केंद्र के बाहर मौजूद हैं। पिछले साल ABVP ने तीन पदों पर जीत दर्ज की थी जबकि एनएसयूआई ने वापसी करते हुए संयुक्त सचिव का पद अपने नाम किया था।

 

LIVE TV