DRDO और BARC समेत अन्य सरकारी विभागों में विभिन्न पदों के लिए निकली वैकेंसी, करें अप्लाई

केंद्र और राज्य सरकार के कई विभागों में सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती की प्रक्रिया जारी है। ऐसे में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक उम्‍मीदवारों के लिए देशभर में निकली सरकारी नौकरी की जानकारी एक साथ उपलब्ध कराई जा रही है। योग्यता और इच्छानुसार कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट ऑर्गेनाइजेशन
डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने अप्रेंटिस के 62 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स DRDO की ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in के जरिए एप्लीकेशन फॉर्म भरकर उसे डाउनलोड कर लें। इसके बाद सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन्ड कॉपी के साथ director@pxe.drdo.in पर मेल कर दें। इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 27 फरवरी तय की गई है।

भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर
भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) ने मेडिकल ऑफिसर, नर्स, ड्राइवर, स्टाइपेंडरी ट्रेनी समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स 27 फरवरी तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। इन रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 63 पदों पर भर्ती की जाएंगी।

महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMRC) ने ऑपरेशन एंड मेंटिनेंस (O&M) जूनियर इंजीनियर, टेक्नीशियन और अन्य पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब 139 पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की तारीख 21 जनवरी तय की गई थी, जिसे बाद में बढ़ा दिया गया। कैंडिडेट्स वेबसाइट www.punemetrorail.org के जरिए अप्लाई कर पाएंगे।

आरबीआई में सिक्योरिटी गार्ड की वैकेंसी
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने सिक्योरिटी गार्ड के लिए देशभर के 18 जिलों में भर्तियां निकली हैं. अधिकारिक वेबसाइट www.rbi.org.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन की अंतिम तिथि 12 फरवरी 2021 है

LIVE TV