ट्रंप द्वारा बनाई गई एम्पायर स्टेट बिल्डिंग की ड्राइंग 16 हजार डॉलर में बिकी

एम्पायर स्टेटन्यूयॉर्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा एक ब्लैक-मार्कर से बनाई गई एम्पायर स्टेट बिल्डिंग की ड्राइंग नीलामी में 16 हजार डॉलर में बिकी है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, नीलामी लॉस एंजलिस में हुई। नीलामी के आयोजक जुलयिन ऑक्शन के मुताबिक, ट्रंप ने 12 बाई 19 इंच की यह ड्राइंग फ्लोरिडा के अपने मार-ए-लागो एस्टेट में चैरिटी ऑक्शन के लिए बनाई थी। यह ऑक्शन 1995 में हुआ था। उस वक्त वह ड्राइंग 100 डॉलर से भी कम राशि में बिकी थी।

अफगानिस्तान आत्मघाती हमले में अबतक 83 घायल, 72 की मौत, इस्लामिक स्टेट ने ली जिम्मेदारी

यह ट्रंप द्वारा कला का कोई पहला काम नहीं था। इससे पहले जुलाई में ट्रंप ने इसी आकार की एक अधिक व्यापक मैनहेट्टन क्षितिज की ड्राइंग बनाई थी जिसे नेट डी. सैंडर्स नीलामी में 29,000 डॉलर में बेचा गया था।

ट्रंप ने यह स्केच तब बनाए थे जब वह बेशकीमती संपत्ति के मालिक थे।

नीलामी घर से मेल खाने वाली आय का एक हिस्सा, कनेक्टिकट के राष्ट्रीय सार्वजनिक रेडियो स्टेशन को दिया जाएगा।

रची गई थी शी जिनपिंग के ‘तख्तापलट’ की साजिश, शीर्ष अधिकारी ने किया दावा

अभी हालांकि खरीदार की पहचान नहीं हुई है।

LIVE TV