डॉ. कफील के भाई को लगी गोली, बीआरडी मेडिकल कॉलेज से है घटना का खास कनेक्शन

रिपोर्ट- सैय्यद अबू तलहा

लखनऊ। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज से चर्चा में आये डॉ. कफील खान के भाई को कल देर रात राजधानी लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ट्रॉमा सेंटर के सीसीयू में भर्ती कराया गया है। डॉ. कफील खान के भाई काशिफ जमील को गंभीर हालत में गोरखपुर से केजीएमयू के सीसीयू में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालात नाज़ुक बनी हुई है।

kafeel brother

आपको बता दे कि शनिवार रात गोरखपुर में डॉ. काफिल के भाई काशीफ जमील को गोली मारी गई थी जहां उपचार के लिए उनको गोरखपुर के ही निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान डॉ. कफील खान ने मीडिया से बात करते हुए भाई पर चली गोली को बीआरडी मेडिकल कॉलेज से जुड़े होने का अंदेशा जताया जा रहा है।

डॉ. कफील खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कल तक उनकी तबीयत ठीक थी लेकिन आज से उनकी तबियत बिगड़ गयी है। वे उठ उठकर भागने लगे हैं। जब एक्जामिन किया गया तो पता चला कि उनके नेक और चेस्ट में स्वेलिंग पायी गयी। उन्होंने कहा कि गोली उनके चेस्ट के एक हिस्से से दूसरे हिस्से से होकर गुज़री थी थी जिसके चलते लंग्स डैमेज हुए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने कहा था कि 48 घण्टो में शूटर्स को गिरिफ्तार कर लिया जाएगा। 48 घंटे हो गए हैं लेकिन पुलिस अभी तक किसी को गिरिफ्तार नही कर सकी है। साथ ही कहा कि बीआरडी मेडिकल कांड में जब उन्होंने लखनऊ में सरेंडर किया था तब एसटीएफ ने उनको पुलिस को न  सौंप कर गेस्ट हाउस में रखा था जहां उन्होंने तरह तरह की धमकियां दी थी।

यह भी पढ़े: पाकिस्तानी गोलीबारी में बीएसएफ के 4 जवान शहीद, 3 घायल

उन्होंने कहा कि मैंने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हादसों के दोषियों की सच्चाई बयान की थी लेकिन मुझे यह नही उम्मीद थी कि मेरे भाई पर गोली चलवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी विवाद 2014 में था और सबसे शर्मनाक बात यह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वहीं मठ में सो रहे हैं और दो लड़के बाइक से आते हैं और फायर करके चले जाते हैं।

LIVE TV