बड़ी साजिश का शिकार हुआ डॉक्टर, CMO के ड्राइवर ने मारी गोली

रिपोर्ट- लोकेश टण्डन

मेरठ। मेरठ के चीफ मेडिकल ऑफिसर यानी सीएमओ राजकुमार के ड्राइवर ने आज मेरठ के ही एक सरकारी डॉक्टर को गोली मार दी। ड्राइवर इतना दबंग बताया जाता है कि अपनी शिकायतों को लेकर बौखलाए ड्राइवर ने डॉक्टर को मीटिंग हॉल के बाहर सीएमओ ऑफ़िस के गेट पर ही गोली मार दी और फरार हो गया

डॉक्टर को लगी गोली

मेरठ में आज एक ड्राइवर इस दबंगई पर उतर आया कि उसने अपनी शिकायत करने वाले डॉक्टर को ही अपनी गोली का निशाना बना डाला। दरअसल मेरठ के चीफ मेडिकल ऑफिसर ( सीएमओ) राजकुमार के ड्राइवर रविन्द्र नागर की दबंगई इस कदर हावी है कि वह डॉक्टरों से दबंगई करके उनसे पैसे की उगाही करता था। कभी ट्रांसफर के नाम पर डॉक्टरों को धमकाता था तो कभी उनसे अभद्रता करता था।

उसकी अभद्रता इस कदर बढ़ गई कि तमाम पीएमएस एसोसिएशन के डॉक्टरों ने आज सीएमओ के साथ उसकी शिकायतों को लेकर सीएमओ ऑफिस में ही एक मीटिंग कर रखी थी जिसमें उसकी शिकायतें रखी जा रही थी और जैसे ही यह मीटिंग चल रही थी इसी मीटिंग चलने के दौरान डॉक्टर चन्दन प्रकाश जो कि मेरठ के मवाना पीएचसी में मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात है जैसे ही वह मीटिंग हॉल से बाहर अपना फोन सुनने के लिए आए वहीं पर पहले से खड़ा हुआ सीएमओ का ड्राइवर रविंद्र इस मीटिंग से इतना बौखलाया हुआ था कि उसने डॉक्टर को देखते ही गेट पर गोली मार दी और फरार हो गया।

गोली की आवाज सुनते ही तमाम डॉक्टर बाहर की तरफ भागे तो सभी के हाथ पांव फूल गए और चंदन प्रकाश को खून से लथपथ जब जमीन पर पड़ा देखा तो तुरंत ही नज़दीकी सुशीला जसवंत राय अस्पताल में पहुंचाया गया। जैसे ही पुलिस को इस बात की सूचना मिली तो एसएसपी भी फोर्स के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गए और घायल डॉक्टर से पूरी बात की जानकारी ली। फिलहाल घायल डॉक्टर चन्दन प्रकाश का ऑपरेशन किया जा रहा है।

बता दें कि गोली डॉक्टर चन्दन प्रकाश के पेट में लगी है , जिससे गंभीर हालत बनी हुई है। पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ड्राइवर के घर पुलिस टीम भेज दी है और जहां जहां पर भी उसके ठिकाने हैं वहां पर भी आरोपी ड्राइवर की तलाश में छापेमारी की जा रही है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि अभी पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

वहीं डॉक्टर सतीश भास्कर का कहना है कि कल उनका कोर्ट में एविडेंस था और डॉक्टर अमित कुमार जिनकी कल ड्यूटी थी जब वह मौके पर नहीं पहुंचे तो उन्होंने फोन करके अमित से पूछा कि तुम कहां हो बस इसी बात को लेकर दोनों में कहा सुनी हो गई और उन्होंने डॉक्टर अमित को डांट फटकार लगा दी। जिसकी शिकायत अमित ने रविन्द्र से की। आरोपी रविन्द्र और अमित एक ही बिरादरी के हैं उसी कारण रविन्द्र क्रोधित हो उठा और उसने रात में सतीश कुमार भास्कर को फोन करके धमकाना शुरू कर दिया। रविन्द्र के व्यवहार से परेशान डॉक्टर सतीश भास्कर ने आज अपने तमाम PMS एसोसिएशन के लोगों की मीटिंग सीएमओ ऑफिस में बुलवाई और उसी मीटिंग में डॉक्टर अमित कुमार और ड्राइवर रविन्द्र नागर की शिकायतें चल रही थी।

यह भी पढ़े: मेनका गांधी ने सुनाया फरमान, बाल यौन शोषण अपराधियों को मिलेगा कठोरतम दंड

इसी बात को लेकर गुस्साए रविन्द्र नागर ने जैसे ही एमबीबीएस डॉक्टर चन्दन प्रकाश को मीटिंग से बाहर फोन पर बात करते देखा तो उसने आव देखा ना ताव डॉक्टर को गोली मारकर मौके से फरार हो गया। गोली लगते ही खून से लथपथ डॉक्टर लड़खड़ाता हुआ मीटिंग हॉल में पहुंच गया वहां पर बताया कि चंदन ने उसे गोली मार दी है। वहाँ मौजूद लोगों ने तुरंत उसे पास के ही अस्पताल में पहुंचाया और सीएमओ राजकुमार सहित सभी डॉक्टर्स अस्पताल पहुंच गए। फिलहाल घायल डॉक्टर चन्दन प्रकाश का उपचार जारी है और ऑपरेशन की तैयारी की जा रही है। उधर पुलिस भी आरोपी ड्राइवर की धरपकड़ के लिए सरगर्मी से आरोपी के ठिकानों पर दबिशें दे रही है।

वहीं पीएमएस एसोसिएशन के सचिव विश्वास चौधरी ने जिले की 12 सीएचसी की हड़ताल का ऐलान करते हुए पुलिस को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 24 घण्टे का अल्टीमेटम दिया है। हालांकि इस बीच इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी।

LIVE TV