निर्देशक प्रकाश ने माना, प्रकाश हैं ‘सारे जहां से अच्छा’ की पहचान

मुंबई| वेब सीरीज ‘सारे जहां से अच्छा’ को मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रियाओं पर निर्देशक प्रकाश भारद्वाज का कहना है कि इसके होस्ट प्रकाश झा शो की पहचान है। भारद्वाज ने शो को प्रमोट करने के दौरान गुरुवार को संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही। प्रकाश भारद्वाज की पहली डायरेक्टोरियल वेब सीरीज है.

Prakash Jha

‘राजनीति’, ‘गंगाजल’, ‘अपहरण’, ‘आरक्षण’ और ‘चक्रव्यूह’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके मशहूर फिल्मकार झा इस शो को होस्ट कर रहे हैं, जो देश के गुमनाम नायकों पर है।

भारद्वाज ने कहा, “हर शो की अपनी अलग पहचान होती है। जब आप सत्यमेव जयते शो की बात करते हैं तो आप आमिर खान के बारे में सोचते हैं और जब आप कौन बनेगा करोड़पति की बात करते हैं तो आप अमिताभ बच्चन के बारे में सोचते हैं। हमारा शो प्रकाश झा की वजह से पहचाना जाता है।”

ये भी पढ़ें:-रिया ने शेयर की महेश भट्ट के बर्थडे पर ये फोटो, हो रही अनूप-जसलीन से तुलना

‘सारे जहां से अच्छा’ यूट्यूब पर प्ले नेक्सट चैनल पर प्रसारित हो रहा है।इस सीरीज के एपिसोड्स को प्रकाश झा के साथ कई सेलिब्रिटीज होस्ट करते नजर आएंगे. साथ ही वो इन हीरोज की जांबाज दिल की कहानी भी बताएंगे कि कैसे उन्होंने लोगों की जान बचाई. इस सीरीज के तीन एपिसोड्स पहले ही शूट कर लिए गए हैं. इन तीनों को प्रकाश भारद्वाज ने डायरेक्ट किया है जिसमें से एक को ऑन एयर भी कर दिया गया है. इस एपिसोड के बारे में काफी अच्छा रेस्पॉन्स भी मिल रहा है.

LIVE TV