शहीद के अंतिम संस्कार में देशभक्ति नारों से गूंज उठी देवभूमि की वादियां

रिपोर्ट-मनीष उपाध्याय

हल्द्वानी। शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही आखिर निशां होगा , उत्तराखंड हमेशा से ही वीर जवानों की जन्मभूमि रही है, देश की सीमाओं की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शहीदो  की गौरवमई फेहरिस्त में आज एक नया नाम योगेश का जुड़ा है। मूल रूप से नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक के भद्रकोट गांव निवासी सिपाही  योगेश परगाईं 4 कुमाऊं रेजिमेंट में नागालैंड में तैनात थे। जहां 20 जून को रात्रि गस्त के दौरान उग्रवादी हमले में उनके सीने में गोली लगी और ज्यादा रक्त स्राव की वजह से अस्पताल लाने तक उनकी मौत हो गयी। आज तड़के जैसे ही सेना की गाड़ी से योगेश का पार्थिव शरीर उनके हल्द्वानी बिठौरिया स्थित घर पहुंचा तो पूरा माहौल गमगीन हो गया।

जवान का अंतिम संस्कार

उनका पार्थिव शरीर उनके आवास  पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया, इस दौरान लोगों ने योगेश जिंदाबाद, जब तक सूरज चांद रहेगा योगेश तेरा नाम रहेगा के नारे लगाए जिससे शहर गूंज उठा , शहीद का अंतिम संस्कार रानी बाग चित्रशिला घाट में किया गया।  इस मौके पर कालाढूंगी से बीजेपी विधायक बंशीधर भगत , भीमताल विधायक रामसिंह कैड़ा ,जिला प्रशासन के अधिकारी और सैन्य अधिकारी मौजूद रहे , इस दौरान मौके पर सेना के जवानों ने तीन राउंड फायरिंग करते हुए उन को सलामी दी ,योगेश अपने तीन भाइयों और पांच बहनों में सबसे छोटे थे , योगेश के सभी भाइयों और बहनों की शादी हो चुकी है जबकि योगेश की अभी शादी नहीं हुई थी। शहीद को अंतिम विदाई देने पहुंचे सैन्य अधिकारी मेजर विवेक शाह ने कहा कि हमें योगेश की शहादत पर गर्व है पूरे सैन्य सम्मान के सांथ आज योगेश का अंतिम संस्कार किया गया है।

यह भी पढ़े: चाचा की भतीजे को सलाह,बड़ो का आशीर्वाद बना सकता था ‘टीपू’ को फिर से सुल्तान

शहीद के बड़े भाई मुकेश ने कहा कि मेरे छोटे भाई ने देश के लिए बलिदान दिया है मुझे अपने भाई पर फक्र है , उनकी किसी से कोई डिमांड नही जब भाई ही नही रहा तो क्या करना। मौके पर पहुंचे भीमताल विधायक रामसिंह कैड़ा ने कहा कि योगेश बहुत सामाजिक इंसान थे और वो चाहते थे कि उनके गांव में सड़क पहुंचे जिसके लिए वो प्रदेश सरकार से गुजारिश करेंगे और अपनी विधायक निधि से उनके गांव तक 2 किलोमीटर तक सड़क का निर्माण करवाएंगे ।

LIVE TV