Desi Jugad: भारतीय जुगाड़ लगाकर टीचर ने ली ऑनलाइन क्लास, जिसे देखकर आप बोलेंगे – क्या धांसू जुगाड़ है

-श्रुति

भारतीय लोग देसी जुगाड़ लगाने में एक्सपर्ट माने जाते है क्योंकि अगर वह किसी काम से परेशान होते है तो अपना दिमाक लगाकर वह काम पूरा कर लेते है। जिसे भारत में देसी जुगाड़ कहते है। तो चलिए दिखाते हैं आपको कुछ ऐसा ही वीडियो, जिसमें देसी जुगाड़ लगाया गया है।

कोविड के चलते ऑनलाइन क्लास का चलन काफी चल गया है। इन दिनों टीचर और बच्चे स्मार्टफोन का इस्तेमाल काफी समय तक करते है। यानी कि लंबी क्लास अंटेड करने के लिए फोन को हाथ में लेकर पढ़ाना या पढ़ना मुमकिन नहीं होता है। ऐसे में ज्यादातर टीचर स्मार्टफोन स्टैंड के साथ बच्चों को पढ़ाना पसंद करते हैं। हालांकि कुछ टीचर ऐसे भी हैं, जिनको पढ़ाना तो पंसद है पर उनके पास मोबाइल स्टैंड नहीं है। यानी कि हम एक ऐसी चीज में उलझ गए है, जिसे जुगाड़ लगाकर सुलझाया जा सकता है। भारतीय लोग देसी जुगाड़ निकालने में माहिर होते हैं। जी हां, सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही वीडिया वॉयरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग बोल रहे है- क्या धांसू जुगाड़ है।

ऑनलाइन क्लास के लिए टीचर ने किया देसी जुगाड़-
इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक टीचर ऑनलाइन क्लास लेने के लिए मोबाइल स्टैंड का इस्तेमाल नही करे। बल्कि उस टीचर ने अलग ही तरीका अपनाया है। उनके पास मोबाइल स्टैंड न होने के कारण कुर्सी, हैंगर और कुछ कपड़ों के डोर की मद्द से एक स्टैंड तैयार करी जिससे वह बिना रुके ऑनलाइन क्लास देती रहे। यह स्टैंड देखने के बाद हो सकता है आपके अजीब लगे और कंफ्यूजन भी हो कि आखिर इसे तैयार कैसे किया गया। इतना ही नहीं टीचर ने ग्रीन बोर्ड को भी मजबूत कपड़े की डोर में बांधकर दीवार पर लटकाया है।

वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल-
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को पुणे टाइम्स ने शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “देसी जुगाड़ अपने आप में बेस्ट होता है।” पुणे की इस केमिस्ट्री टीचर ने ऑनलाइन क्लास का चलाने के लिए एक अनोखा तरीका तैयार किया है। पुणे की केमिस्ट्री टीचर मौमिता बी ने एक ग्रीनबोर्ड को दीवार पर लगाया और अपनी ऑनलाइन क्लास चलाने के लिए एक अस्थायी सेटअप बनाया, जिससे एक रियल क्लास जैसी वाइब आ रही है। ऐसे टीचरों के को हेडस ऑफ, क्योंकि आज के जमाने में अपने काम को लेकर लोग इतना सजक नही होते। इस वीडियो को हजारों लोगों ने लाइक किया और जमकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।

LIVE TV