मानसून खत्म होने के बाद डेंगू और मलेरिया की गिरफ्त में लोग

रिपोर्ट- पुलकित शुक्ला

हरिद्वार। मानसून सीजन समाप्त होने के बाद डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां पैर पसार रही हैं हरिद्वार में भी डेंगू के कई मामलों की पुष्टि हुई है। हरिद्वार के जिला चिकित्सालय में लगातार डेंगू के लक्षण वाले मरीज पहुंच रहे हैं जिनमें से अभी तक आठ मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है।

डेंगू

डेंगू के मरीजों के उपचार के लिए हरिद्वार जिला चिकित्सालय में विशेष आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है जिसमें डेंगू संक्रमित मरीजों को रखकर उनका उपचार किया जा रहा है।

हालांकि प्रशासन द्वारा डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए कोई कदम उठते नजर नहीं आ रहे हैं ना तो नगर निगम द्वारा दवाईयों का छिड़काव किया जा रहा है ना ही सफाई व्यवस्था पर कोई गंभीरता नजर आ रही है।

यह भी पढ़े: बदमाशों ने की फायरिंग, बदले में पुलिस ने चक्रव्यूह रच सिखाया सबक

जिला चिकित्सालय की सीएमएस आरती धोण्डियाल ने बताया कि आठ मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है आइसोलेशन वार्ड में डेंगू के मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

LIVE TV