देहरादून में रसोई गैस की महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन

देहरादून में रसोई गैसदेहरादून। रसोई गैस वर्तमान समय में सबसे जरुरी संसाधनों में से एक है अगर रसोई गैस ना हो तो ज्यादातर परिवार खाना बनाने में असमर्थ हो सकते है गैस की सब्सिडी में की जा रही कटौती पर लगाम कसने और गैस उपभोक्ताओं को कम रेट पर गैस मुहैया कराने समेत विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने डीएसओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

कमेटी ने प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री के नाम पत्र भेजकर इसमें आ रही समस्याओं का समाधान करने की मांग की। गुरुवार को दीनदयाल पार्क से डीएसओ कार्यालय तक कमेटी से जुड़ी महिलाओं ने एक रैली निकाली और साथ ही गैस सब्सिडी में हो रही कटौती पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए विरोध जताया।

समिति अध्यक्ष इंदु नौडियाल ने कहा कि रसोई गैस में हर बार सब्सिडी की कटौती से उपभोक्ताओं को काफी दिक्कत का सामना करते हुए महंगी गैस खरीदनी पड़ रही है। राशन डिपो में मिट्टी तेल और चीनी नहीं मिल रही है।

एपीएल कार्डधारकों के लिए चावल और गेहूं में तीन से पांच रुपये तक बढ़ोत्तरी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा खाद्य के कार्ड का लाभ जरूरतमंद परिवार नहीं ले पा रहे हैं। प्रदर्शन करने वालों में चन्दा ममगाईं, नूरेसा अंसारी, शबनम, पुष्पा नेगी, गौरा, बिन्दा मिश्र, समीरा, बाला भी शामिल रहीं।

नाबालिग बेटी ने हिंदू धर्म अपनाने का किया ऐलान, वजह बनी उसी की मां

पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में बीएसएफ का जवान शहीद

 

LIVE TV