रोजाना की वो आदतें जो आपके मुंहासों को काफी हद तक कम करती है

मुंहासे त्वचा की खूहसूरती छीन लेते हैं अक्सर शरीर पर कोई मुंहासा या दाना हो जाता है तो हाथ अपने आप ही उस स्थान पर चला जाता है। मुंहासों को जल्दी ठीक करने के चक्कार में आप उसे हमेशा दबाते रहते हैं। आपका मुंहासों का दबाना स्किन से संबंधित अनेक बीमारियों को दावत देता है। यही नहीं ये आपकी खूबसूरती को बद से बदतर बना देता है। आज हम आपको मुंहासों से रिलेटिड कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जिन्हें आप अपनी आदत में शुमार कर लें।

मुंहासों

त्वचा की रंगत

मुंहासों को ठीक होने के स्थान पर अगर आप उन्हें दबाते हैं तो यह आपकी सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक है। मुंहासों को दबाने के कारण पर त्वचा पर बहुत सारे दाग-धब्बे पड़ जाते हैं। इन दागों के कारण आस-पास की त्वचा काली लगने लगती है। जो आपकी स्किन को डल बना देती है। मुंहासों को दबाने के लिए आपकी रंगत बिगड़ जाती है।

यह भी पढ़ें: पेट नहीं दिमाग बताता है कितना खाना खाएं आप

चर्मरोग

मुंहासों को दबाने से रंगत बदलने के साथ-साथ सूजन बढ़ने का भी खतरा बढ़ सकता है। इतना ही नहीं मुंहासों का दबाने से चर्मरोग होने का खतरा भी बढ़ जाता है। बार-बार मुंहासों को दबाने से मुंहासें कठोर होने लगते हैं।

मुंहासों

सूजन

त्वचा पर मुंहासों की वजह से जलन पैदा हो जाती है ऐसे में अगर आप मुंहासों को दबाते हैं तो इससे सूजन और जलन बढ़ जाती है इसलिए इन्हें दबाना नहीं चाहिए।

यह भी पढ़ें: त्वचा को चमकदार बनाने के साथ-साथ कई बीमारियों का तोड़ हैं केरल का यह फल

इंफेक्शन

जब आप मुंहासें को दबाते हैं तो ऐसे में बैक्टीरिया अंदर की तरफ चले जाते हैं और फिर जैसे ही आप मुंहासों से हाथ हटाते हैं मुंहासें प्रदूषित वातावरण के संपर्क में आकर संक्रमण का खतरा और भी अधिक बढ़ा देते हैं।

दाग-धब्बे

मुंहासों को हाथों से दबाने पर वे जल्दी ठीक नहीं हो पाते और ठीक होने में समय लेने के कारण उनके दाग-धब्बे धीरे-धीरे त्वचा पर बैठ जाते हैं। इससे स्किन डैमेज और पिग्मेंटेशन भी हो जाता है।

LIVE TV