इस अभिनेत्री के डैड को छोटे बालों में स्वीकारने में लगा समय

मुंबई| आगामी फिल्म ‘उरी’ के लिए अपने बाल कटा चुकीं बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने कहा है कि उनके पिता को उन्हें छोटे बालों में स्वीकारने में समय लगा, क्योंकि पहले उनके लंबे और घने बाल थे। यामी को खुद लंबे बालों की आदत भूलाने में समय लगा है।

yami-gautam1

यामी ने आईएएनएस से कहा, “जिस दिन मैंने अपने लंबे बाल कटाए, मैं उन्हें याद कर रही थी, क्योंकि बालों को छूने की मेरी आदत थी। लेकिन अब इसकी आदत हो गई है। मेरी मां और बहन को यह हेयरस्टाइल पंसद आई, लेकिन डैड को मुझे छोटे बालों में स्वीकारने में समय लगा।”

ये भी पढ़ें:-दुनिया में तेजी से बढ़ रहा है यह संक्रमण रोग, जानें किस तरह करें बचाव

‘विक्की डोनर’ की अभिनेत्री ने कहा, “इससे पहले जब मैं सातवीं कक्षा में थी तो मेरे बाल छोटे थे। इसलिए जब डैड ने छोटे बालों में मेरी तस्वीरें देखी, तो उन्हें लगा कि मैंने विग पहन रखी है। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या यह असली है, और जब मैंने कहा हां, तो वह दुखी हो गए। लेकिन जब लोगों ने कहना शुरू किया कि मैं प्यारी लग रही हूं, तो वह खुश हुए।”

yami-gautam1

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ में यामी एक वकील की भूमिका में हैं।बिड़ला ने आयुष शाह को फिटनेस टिप्स दिए

मुंबई| अभिनेता आयुष शाह का कहना है कि फिटनेस उत्साही यश बिड़ला ने उन्हें ‘नाइट एंड फॉग’ में उनके किरदार के रंग में ढलने के लिए फिटनेस टिप्स दिए। आयुष फिल्म के अपने अगले शेड्यूल की तैयारी कर रहे हैं, जिसके लिए यश ने उन्हें फिट होने के कुछ सुझाव दिए हैं।

 

अभिनेता ने आईएएनएस से कहा, “बिड़ला हाउस में यशजी के साथ मेरा जिम सेशन था और वह इतने अच्छे हैं कि उन्होंने मुझे एक सत्र में आमंत्रित किया। उन्होंने अपने विचार मुझसे साझा किए और मुझे बताया कि यह हमारे दिमाग में है और अगर हम वर्कआउट नहीं करते तो हम फिट नहीं हो पाएंगे।”

 

तनवीर अहमद की आत्मकथात्मक फिल्म ‘नाइट एंड फॉग’ में राहुल रॉय भी हैं। यह एक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म है, जो दुनिया भर में अंग्रेजी और फ्रेंच भाषाओं में रिलीज होगी।

LIVE TV