Cyclone Taukate से गुजरात में 16,500 झोपड़ियां प्रभावित, 3 की हुई मौत

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बताया कि तूफान तौकते से 3 लोगों की मौत हुई है। राज्य में लगभग 40,000 पेड़ गिर गए हैं और 16,500 झोपड़ियां प्रभावित हुई हैं। NDRF के DG एस.एन. प्रधान के मुताबिक गुजरात की स्थिति अब खतरे से बाहर है। हवा की गति कम हो चुकी है और बारिश भी थोड़ी कम हो चुकी है और शाम तक ये डिप्रेशन में तब्दील हो जाएगा।राजस्थान में थोड़ी बारिश होगी लेकिन खतरा उतना नहीं है। स्थिति अब नियंत्रण में है।

एस.एन. प्रधान ने बताया कि कोविड इस बार ज़्यादा खतरनाक है इसलिए ये बहुत जरूरी था कि ऑक्सीजन, जरूरी दवाईयों की आपूर्ति में कोई दिक्कत नहीं आए। तूफान और कोविड की स्थिति को इसी दौरान मैनेज करना था। कोरोना के मरीज़ों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।

LIVE TV