Cyber Criminal ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का प्रयागराज में पुलिस ने किया राजफाश

ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का साइबर थाने की पुलिस ने राजफाश किया है। मामले में बिहार के जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र के असहना गांव निवासी रूपेश सिंह पुत्र बृजनंदन को गिरफ्तार किया है। वहीं बिहार जमुई के ही राजेश कुमार, रूपेश कुमार और भूना माझी फरार हैं। उनकी पुलिस तलाश कर रही है। पूछताछ में पता चला है कि बिहार के जमुई वझारखंड के जाम तारा, देवघर, साहेबगंज, तीन पहाड़ समेत कई कई इलाकों में पूरा नेटवर्क काम करता है।

ऑनलाइन ठगों के गिरोह का सरगना जमुई का रहने वाला है

ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का सरगना जमुई का गणेश मंडल है। वह नवयुवकों को अपने गिरोह में शामिल करता है। इसके बाद कमीशन दे कर के उन से काम लेता है। आइजी के पी सिंह ने बताया कि साइबर शातिरों को जंगल में लैपटॉप और दूसरी सुविधाएं मुहैया कराती कराई जाती है। ट्रेनिंग भी दी जाती है।

केवाईसी अपडेट करने के नाम पर 10 लाख रुपये शातिरों ने निकाल लिए थे

कुछ दिन पहले अशोक नगर की रहने वाली मेडिकल काउंसलर हर्ष तलुजा ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उनका आरोप था कि उनके खाते से केवाईसी अपडेट करने के नाम पर 10 लाख रुपये शातिरों ने निकाल लिए हैं। साइबर थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन की तो गिरोह के बारे में पता चला। फिर प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना राजीव तिवारी, उप निरीक्षक अमित चौरसिया, अनुज तिवारी और कुलदीप सिंह की टीम बिहार गई और वहां पर किसी तरह से रूपेश को पकड़ कर ले आई।

बोले, साइबर थाने के इंस्‍पेक्‍टर

साइबर थाने के इंस्पेक्टर का कहना है कि वांछित अभियुक्त के खाते में और सलूजा के खाते से निकली गई रकम डाली गई थी। जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा।

LIVE TV