Credit Card Late Fees: क्या है ICICI, HDFC सहित अन्य बैंकों की लेट फीस , आइए जानते है

अभिनव त्रिपाठी

यदि आप ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड (Credir Card) के बिल के पेमेंट में देरी करते है तो बैंक या कार्ड प्रोवाइडर कंपनी के द्वारा आपसे लेट फीस लिया जाता है। आपको बता दें कि हाल में ही ICICI बैंक अपने क्रेडिट कार्ड को लेकर बड़ा उलटफेर किया है। इसे अतरिक्त अन्य फाइनेंशियल सुबिधाओं के लेट फीस में भी कुछ बढ़ोत्तरी की गई है । ICICI बैंक ने क्रेडिट कार्ड के अलावा और भी कई सुबिधाओं के चार्ज में थोड़ा बहुत इजाफा किया है। यह जो भी बदलाव हुआ है यह 10 फरवरी से क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए लागू हो जाएगा । बैंक ने इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी है।

ICICI Bank बढ़ाएगा क्रेडिट कार्ड की लेट फीस

ICICI Bank के अनुसार यदि आपका क्रेडिट कार्ड का बकाया 100 रुपए से कम है तो उसका कोई भी चार्ज नहीं लगेगा । यदि आपका बकाया 100 रुपए से लेकर 500 के बीच में है तो उसका चार्ज 100 रुपए लिया जाएगा । यदि आपका बकाया 501 से 5000 रुपए तक है तो बकाया शुल्क के रूप में आपको 500 रुपए देने होंगे। यदि आपके ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड पर 10,000 रुपए तक बकाया है तो आपसे बकाया शुल्क के रूप में 750 रुपए वसूला जाएगा। यदि बकाया 25,000 रुपए तक है बकाया शुल्क के तौर पर 900 रुपए देने होंगे । और अगर बकाया 50,000 रुपए से ऊपर है तो बकाया शुल्क के रूप में बैंक आपसे 1200 रुपए वसूल करेगा।

कौन से कार्ड में नहीं की गई लेट फीस में बढ़ोत्तरी

ICICI बैंक के हेड आफिस से पता चला है की Emerald Credit Card के अतरिक्त और जितने भी क्रेडिट कार्ड है उन सब की लेट फीस में बढ़ोत्तरी की गई है ।

जानें ICICI बैंक के अन्य चार्जेज

  • ICICI Bank के अनुसार जीतने भी कैश व एडवांश के कार्ड है सब पर 2.50 प्रतिशत तक ट्रांजेक्शन फीस वसूल किया जाएगा । जो कमसे कम 500 रुपए तक होगा ।
  • इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक ने ऑटो-डेबिट पेंमेंट फेल होने पर कुल 2 प्रतिशत या 500 रुपए चार्ज लेने का प्रावधान किया है ।
  • यहां आप जान सकते हैं कि ICICI Bank के अलावा भी अन्य बैंक क्रेडिट कार्ड के नॉन पेमेंट या लेट पेमेंट पर कितनी लेट फीस चार्ज कर रहे है।
  • यदि आपके HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड पर बकाया राशि के 50,000 रुपये से ज्यादा है तो लेट फीस 1300 रुपए लगेगी ।
  • SBI कार्ड पर 50,000 रुपये से अधिक है तो भी 1300 रुपया वसूल किया जाएगा ।
  • Axis बैंक के कार्ड पर 50 हजार रुपये से ज्यादा बकाया पर 1000 रुपये लेट फीस देना होगा।
LIVE TV