COVID-19 प्रोटोकॉल में की लापरवाही तो 72 घंटे के लिए सील होगी दुकान

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बड़ी तेजी के साथ फैल रही है। ऐसे में राज्य सरकारे सख्त रुक अपना रही है। इसी कड़ी में अब राजस्थान सरकार ने भी एक सख्त कदम उठाया है। सरकार ने प्रशासन को आदेश जारी किए है कि बाजारों में जिन दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में मास्क और उचित दूरी के प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा। तो उसे 72 घंटे के लिए सील कर दिया जाए।

बता दें कि राजस्थान में कोरोना कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। 3 अप्रैल को राज् में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। जिसमें पूरे राज्य में 1675 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। इस साल जयपुर में सबसे ज़्यादा 367 कोरोना के मामले 3 अप्रैल को सामने आए और सबसे ज़्यादा राज्य में तीन मौतें भी हुई हैं। राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 11738 हो गई है।

वहीं, बात अगर पूरे भारत की करे तो पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 93,249 नए मामले सामने आए हैं। देश कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 1,24,85,509 है। जबकि 513 नई मौतें दर्ज की गई है और अब कुल मौतों की संख्या 1,64,623 हो गई है। इसी के साथ ही देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,91,597 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,16,29,289 है।

LIVE TV