COVID-19 : छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में पूर्ण लॉकडाउन

कोरोना वायरस की दूसरी लहर तेजी से भारत को अपनी चपेट में ले रही है। इसके संक्रमण का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल पड़ा है। जहां 70 फीसद से अधिक सक्रिय मामले हैं। ऐसे में ये पांचों राज्य कोरोना की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठा रहे हैं। बात सिर्फ छत्तीसगढ़ की करें तो यहां कोरोना महामारी से बेकाबू होती स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। यहां प्रदेश के 18 जिलों में पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है।

बता दें इनमें से पांच जिलों में लाकडाउन शुरू हो चुका है, जबकि कोरबा में आज से और जांजगीर-चांपा, सूरजपुर, सरगुजा और गरियाबंद में कल से लाकडाउन लागू हो जाएगा। वहीं, बिलासपुर, बलरामपुर, रायगढ़ व महासमुंद बुधवार से लॉकडाउन होगा।

इसी के साथ ही अब यहां आने वालों के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है। आदेश के नुसार आरटीपीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट राज्य में आने के 72 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए। वहीं, महाराष्ट्र से लगी सीमा को सील करके वहां से आने वाले हर व्यक्ति की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश में स्थिति सभी आक्सीजन संयंत्रों को उत्पादन का 80 फीसद अस्पतालों को देने के आदेश दिए गए हैं।

LIVE TV