COVID 19 : अगर आपके शरीर में भी दिख रहे ये लक्षण तो हो जाए सतर्क

कोरोना की दूसरी लहर काफी ज्यादा घातक है। इस बार ये कोरोना और अधिक खतरनाक लक्षणों के साथ आया है। वैसे तो कोरोना वायरस संक्रमण के कुछ खास लक्षण हैं, जैसे- सूखी खांसी, बुखार, खाने का स्वाद न आना और किसी चीज़ की गंध न लगना। लेकिन कोरोना के इस नया रूप में कई अन्य लक्ष्ण भी शामिल हुए हैं। आईए एक नजर डालते हैं कोरोना के लक्षणों पर…

Coronavirus India Updates: Maharashtra case count crosses 20,000-mark - The  Economic Times

अध्ययन में निकला है कि कोरोना की इस नई लहर में बुखार और अधिक तेजी से आता है। साथ ही मांसपेशियों में दर्द, त्वचा में संक्रमण, पेट खराब, और कंजक्टिवाइटिस यानी आखों में जलन भी इसके लक्षण हैं। वहीं कुछ अध्ययनों से पता चला है कि यूके वेरिएंट या केंट वेरिएंट B.1.1.7 काफी तेज़ी से फैल रहा है। केंट वेरिएंट 70 फीसदी ज्यादा जानलेवा है। इस वेरिएंट के लक्षण तेज़ी से मरीजों में दिखते हैं।

India Records Over 20,000 Covid Cases In 24 Hours, Death Toll Reaches 18,204

वहीं इस कोरोना की दूसरी लहर में वैक्सीन का ज्यादा असर नहीं दिख रहा है। पिछले दो महीने में आईसीएमआर को कोविड-19 के 192 वेरिएंट मिले हैं। नए वेरिएंट को देखते हुए वैक्सीन के कमपोजिशन में बदलाव किए जा रहे हैं। लेकिन 4-5 बदलाव में महीनों का समय लग सकता है।

COVID 19 cases: Latest News & Videos, Photos about COVID 19 cases | The  Economic Times

गौरतलब है कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 1,68,912 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद भारत में अब कुल पॉजिटिव मामले 1,35,27,717 हो गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 904 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। वहीं कुल मौतों का आंकड़ा अब 1,70,179 हो गया है। वहीं, देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 12,01,009 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,21,56,529 है।

LIVE TV