पेट्रोल-डीजल से परेशान देश, कांग्रेस ने रोड पर उतरकर जनता से पूछे सवाल और मोदी से मांगे जवाब

रिपोर्ट- विप्लव अवस्थी

दिल्ली। देशभर में पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ते दामों को लेकर अभी तक पार्टी फोरम से सरकार पर हमला कर रही कांग्रेस अब सड़कों पर उतर कर लोगों से बात कर रही है। दिल्ली में महिला कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही लगातार बढ़ोत्तरी को लेकर सड़कों पर उतरकर लोगों से चर्चा शुरु कर दी है।

शर्मिष्ठा मुखर्जी

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी और दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शर्मिष्ठा मुखर्जी ने डीटीसी बसों पर चढ़कर लोगों से हो रही दिक्कतों को लेकर सवाल जवाब किए। कांग्रेस इस अभियान के माध्यम से लोगों की मोबाइल कैमरों में रिकार्ड करके सीधे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है।

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने लाइव टुडे से खास बातचीत करते हुए केन्द्र की मोदी सरकार और दिल्ली की केजरीवाल सरकार दोनों को घेरा। मुखर्जी ने कहा कि अगर पेट्रोल और डीजल पर लग रहे अंधाधुंध टैक्स को दोनों सरकारें कम करने का प्रयास करती तो दिल्ली की जनता को राहत मिलती।

शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 10 पैसे की वृद्धि हुई है और लगातार तीसरे दिन डीजल के कोई वृद्धि नहीं हुई है. दिल्‍ली में शुक्रवार को पेट्रोल के दाम 82.32 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर है।

यह भी पढ़े: बाहुबली राजा भैया के पिता को प्रशासन ने किया नजरबंद, खतरे में कुंडा की शांति

वहीं मुंबई में पेट्रोल के दाम में 9 पैसे के इजाफे के बाद कीमत 89.69 रुपये प्रति लीटर और डीजल 78.42 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मेट्रो शहरों में पेट्रोल के दामों की बात करें तो यह दिल्ली में 82.32, मुंबई में 89.69, कोलकाता में 84.16 और चेन्नै में 85.58 हैं। वहीं डीजल के दाम दिल्ली में 73.87, मुंबई में 78.42, चेन्नै में 78.10 और कोलकाता में 75.72 रुपये है।

LIVE TV