CoronaVirus: यूपी में कोरोना के मरीजों की हुई बढ़ोतरी, 70 लोग मिले पॉजिटिव…

कोरोना वायरस का कहर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. दिन पर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं. यूपी में भी हालातों में सुधार नहीं हो रहा है.  संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होता दिख रहा है. रविवार को यूपी में पांच लोगों के संक्रमित  होने की खबर सामने आई है. अगर कुल मिलाकर देखा जाए तो 70 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं. वहीं गौतमबुद्धनगर में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति मिले हैं, यहां संक्रमितों की संख्या 31 हो गई है।

 

यूपी

 

अपने गंतव्य की ओर जा रहे लोगों से मुख्यमंत्री योगी ने की मुलाकात

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली से आए लोगों को उनके जिलों में पहुंचाने के लिए खुद निगरानी कर रहे हैं। लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वह खुद व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।

इसी कड़ी में वह बसों के संचालन को देखने और यात्रियों का हालचाल लेने के लिए अवध चौराहे पर पहुंच गए और यात्रियों से बात की। ये यात्री लखनऊ के अवध चौराहे से बसों द्वारा कानपुर, गोरखपुर, बस्ती और फैजाबाद की ओर जा रहे हैं।

 

पूरे गांव में अकेली रहने वाली एक महिला कि आनोंखी कहानी, जानिए क्या हैं राज…

गौतमबुद्धनगर में कोरोना के चार नए मरीज

जनपद गौतमबुद्धनगर में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में इजाफा हुआ है। जिले में रविवार को कोरोना वायरस के चार नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जनपद में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 31 हो गई है। जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने रविवार को इन चार मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि की है।

नोएडा: कंपनी की लापरवाही के कारण संक्रमित हुए 13 लोग, महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज

कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद गौतमबुद्धनगर जिले में पहला मुकदमा दर्ज किया गया है। नोएडा की सीज फायर कंपनी के खिलाफ मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि कंपनी के विदेश से आए ऑडिटर के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष संपर्क में आने से 13 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए। इसकी जानकारी होने के बाद भी कंपनी ने कर्मचारियों को होम क्वारंटीन नहीं किया और उन्हें आम दिनों की तरह ही काम कर बुलाना जारी रखा। गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से डॉ. अनुराग भार्गव ने थाना एक्सप्रेसवे में महामारी अधिनियम 1897 के तहत एफआईआर दर्ज कराई है।

थाना एक्सप्रेसवे प्रभारी ने बताया कि आरोप है कि कंपनी का ऑडिटर विदेश से आया था। इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को नहीं दी गई थी। साथ ही कंपनी की ओर से कर्मचारियों के लिए वो जरूरी इंतजाम भी नहीं किए गए जो कोरोना वायरस से बचाव के लिए आवश्यक थे। कंपनी ने कर्मचारियों को होम क्वारंटीन नहीं किया। उन्हें लगातार काम पर बुलाया गया। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक ऑडिटर के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष संपर्क में आने से 13 लोग कोरोना वारस से संक्रमित हो चुके हैं।

 

LIVE TV