Coronavirus: अब Whatsapp ने किया स्टेटस में लगे वीडियो की समय सीमा को कम, होंगे ये फायदे…

पूरे देश में भर में लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं. ऐसे में मोबाइल से ही लोगों का टाइम पास होता है. सोशल मीडिया एप्स आने की वजह से लोगों में व्यस्तता और बढ़ गई है. लोग जमकर व्हाट्सएप पर एक्टिव हो गए हैं. इस वजह से डाटा पर दबाव बढ़ने लगा है. यही देखते हुए  व्हाट्सएप ने  एक फैसला लिया है. उन्होंने स्टेटस वीडियो लिमिट को कम किया है. जो वीडियो पहले 30 सेकेंड में जा सकती थी अब वो घटकर 15 सेकेंड हो गई है. यानि अब आप केवल 15 सेकेंड की वीडियो ही अपलोड कर सकते हैं. वहीं, कंपनी का कहना है कि हमारे इस फैसले से डाटा नेटवर्क पर किसी तरह का दबाव नहीं पड़ेगा। साथ ही यूजर्स को स्लो-डाटा स्पीड जैसी समस्याओं से भी छुटकारा मिलेगा.
whatsapp

व्हाट्सएप इस्तेमाल करने के समय में हुआ इजाफा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लॉकडाउन की वजह से व्हाट्सएप इस्तेमाल करने के समय में 40 फीसदी का इजाफा हुआ है। साथ ही इससे डाटा नेटवर्क पर भी दवाब पड़ा है। वहीं, दूसरी तरफ इन दिनों वीडियो स्ट्रीमिंग एप्स का उपयोग भी तेजी से बढ़ा है। लेकिन वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनियों ने कंटेंट की क्वालिटी को भी कम किया है, जिससे ज्यादा डाटा इस्तेमाल न हो सके।

वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर कम हुई कंटेंट की क्वालिटी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने ओटीटी कंपनियों को एचडी और एचडी प्लस कंटेट को मोबाइल नेटवर्क के जरिए स्ट्रीमिंग पर रोक लगाने की मांग की थी, जिसके बाद हॉस्टार, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और यूट्यूब जैसी वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनियों ने स्टैंडर्ड डेफिनेशन यानी एसडी में वीडियो दिखाने का फैसला लिया था।
LIVE TV