CoronaVirus: संक्रमण में कमी लाने के लिए 22 प्राइवेट लैब्स को मिली मंजूरी, सरकारी लैब में है मुफ्त सेवा…

कोरोना वायरस ने इस वक्त पूरी दुनिया में आतंक मचा रखा है. इसके खौफ को देखते हुए भारत सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं और इस वक्त पूरा देश लॉकडाउन की स्थिति में है. कोई अपने घर से बाहर अकारण नहीं निकल सकता है. आए दिन संक्रमण के केस बढ़ते नज़र आ रहे हैं जिसको देखते हुए मेडिकल फेसिलिटी को और मजबूत करने का वक्त आ गया है. इसके लिए  इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने एक अहम कदम उठाया है.

लैब

 

उन्होंने संक्रमण के मामलों में कमी लाने के लिए लैब की संख्या बढ़ा दी है। कोरोना के टेस्ट के लिए आईसीएमआर ने 25 मार्च को पूरे देशभर में 22 प्राइवेट लैब को मंजूरी दी है। अब कोरोना के टेस्ट के लिए देशभर में 15,500 कलेक्शन सेंटर हो गए हैं। साथ ही कोरोना के जांच के लिए आईसीएमआर के द्वारा निर्धारित राशि अबतक दुनियाभर में कोरोना जांच की सबसे सस्ती दर है।

लॉकडाउन के समय में दूरदर्शन ,एक बार फिर प्रसारित करेगा बेहद चर्चित धारावाहिक शो

 

आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार कोई भी प्राइवेट लैब कोरोना वायरस के जांच के लिए 4500 रुपए से अधिक की राशि चार्ज नहीं कर सकते हैं। इस जांच में स्क्रीनिंग के लिए 1500 रुपए और कंफर्मेशन टेस्ट के लिए 3000 रुपए निर्धारित हैं। इसके अलावा सरकारी लैब में कोरोना की पहली और दूसरी जांच मुफ्त की जाएगी। आइए देखते हैं सरकारी और प्राइवेट लैब की लिस्ट –

LIVE TV