Corona Virus: ये संस्था जनता कर्फ्यू पर करेगी वरिष्ठ नागरिकों की मदद, बांटेगी जरुरी सामान…

कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू का पालन करने का आग्रह किया. इस आदेश को देखते हुए और इसे सफल बनाने के लिए सामाजिक संस्थाओं ने भी कई तरह की पहल की है.
डेस्क
अपना आसरा वेलफेयर सोसायटी ने वरिष्ठ नागरिकों से अपने घरों में रहने की अपील की। साथ ही कोई भी आवश्यक सामान की जरूरत पड़ने पर उसे उनके घर तक उपलब्ध कराने की बात कही है।

संस्था के संस्थापक विमल कुमार चौधरी ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है। बचाव के उपाय ही इस बीमारी से बचने का रास्ता है। पीएम मोदी ने जनजागरूकता लाने के लिए जनता कर्फ्यू का एलान किया है।

ये हैं हेल्पलाइन नंबर:

जनता कर्फ्यू सफल बनाने के लिए संस्था ने छह मुख्य क्षेत्रों में अपने वॉलिंटियर्स को वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष से अधिक) की मदद की जिम्मेदारी सौंपी है। किसी को आवश्यक सामान की जरूरत होगी तो वे संबंधित क्षेत्र के वॉलिंटियर्स से फोन पर सम्पर्क कर सकते हैं। वॉलिंटियर्स उनके पते पर सामान पहुंचाएंगे।

हेल्पलाइन नंबर:

रेसकोर्स – 9790446512
प्रेमनगर – 8630558639
सुभाष नगर, क्लेमेनटाउन – 9639144882
सहारनपुर चौक – 6397062167
जीएमएस रोड – 9045333335
राजपुर रोड – 7088882883

LIVE TV