पीएम मोदी के जन्मदिन पर भारत ने रचा इतिहास, एक दिन में लगी 2.5 करोड़ वैक्सीन

पीएम मोदी के जन्मदिन पर कोरोना टीकाकरण अभियान ने एक नया कीर्तिमान रच दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के मुताबिक़ टीकाकरण अभियान को प्रोत्साहन देते हुए 2.5 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 के टीके लगाए गए हैं। इसी के साथ भारत ने दैनिक खुराक का रिकॉर्ड में चीन को भी पछाड़ दिया है। को-विन पोर्टल पर नज़र डालें देश में मध्यरात्रि 12 बजे तक कुल खुराक 79.33 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

जन्मदिन पर मिले इस तोहफे खुश होकर पीएम मोदी ने इसकी तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, “हर भारतीय आज रिकार्ड संख्या में किये गये टीकाकरण को लेकर गौरवान्वित होगा। मैं टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए हमारे चिकित्सकों, नवोन्मेषकों , प्रशासकों, नर्सों, स्वास्थ्य सेवा और अग्रिम मोर्चे के सभी कर्मियों की सराहना करता हूं। कोविड-19 को हराने के लिए टीकाकरण को बढ़ावा देते रहें।”

LIVE TV