Corona Updates: ऋषिकेश के इस आश्रम ने नहीं खोला पीएसी जवानों के लिए गेट, छोड़ा संकट की घड़ी में साथ

कोरोना वायरस से बचने के लिए इस वक्त पूरा देश लॉकडाउन की स्थिति में हैं और कोई भी अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहा है. इस स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस अधिकारियों ने दिन-रात एक कर दी है. साथ ही रोजाना सुबह के समय रोजाना दी जाने वाली छूट का समय बढ़ाने के सकारात्मक परिणाम दिख रहे हैं.

 

आश्रम

 

ऋषिकेश के स्वामी स्वतंत्रतानंद आश्रम शीशमझाड़ी ने इस संकट के दौर में पुलिस के पीएसी जवानों को ठहराने से इनकार कर दिया। आश्रम वालों ने पुलिस के लिए गेट नहीं खोला। पुलिस तीन घंटे तक इंतजार करती रही। अब पुलिस आश्रम पर कार्रवाई करने के मूड में है। चौकी इंचार्ज कैलाश गेट विकेन्द्र कुमार ने बताया कि आश्रम के खिलाफ विधि के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

समाजवादी पार्टी की तरफ से की गई अपील, मरने वालो के परिवार को दें 25 लाख की मदद

 

पिथौरागढ़ जिला प्रशासन ने जनपद से बाहर के लिए पास जारी करने पर रोक लगाई है। केवल जिले के भीतर ही वाहनों के पास मिलेंगे । वहीं लॉकडाउन के दौरान रामपुर बॉर्डर पर आने-जाने वाले बाइक और कार सवारों पर पुलिस ने लाठियां भी भांजी।

 

– अलीगढ़ से पैदल लोहाघाट आ रहे 11 युवकों को प्रशासन ने मेडिकल जांच के बाद क्वारंटीन के लिए भेज दिया है। आज अलीगढ़ के एक होटल में काम करने वाले चोमेल क्षेत्र के 11 युवा पैदल ही अपने घरों की ओर आ रहे थे।

– हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रशासन द्वारा यात्रियों को ठहराया गया है। यहां सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है । रुके हुए यात्रियों के अनुसार चाय के एक बर्तन से सभी यात्री खुद चाय ले रहे हैं। इस तरह तो कोरोना वायरस और फैलेगा। स्टेडियम की ऊपरी मंजिल पर पानी नहीं आ रहा है । हल्द्वानी लोकल के यात्रियों को भी स्टेडियम में रोका गया है । हल्द्वानी के टनकपुर रोड क्षेत्र में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के बाहर भीड़ लगी है। बार-बार समझाने के बाद भी लोग नहीं हट रहे हैं।

–  देहरादून में जीएमएस रोड, निरंजनपुर, सहारनपुर चौक में पुलिस कड़ी चेकिंग कर रही है। बाहर राज्यों के वाहनों के चालान हो रहे हैं। अनावश्यक घूम रहे वाहनों के भी चालान किये जा रहे हैं।

– रुद्रपुर में आज पुलिस ने एक युवक को होम क्वारंटीन किया है। 14 दिन तक उक्त युवक को घर से बाहर न निकलने और अलग कमरे में रहने की हिदायत दी गई है। रुद्रपुर सर्किल में अब तक तीन क्वारंटीन सेंटर में 144 लोग क्वारंटीन कराए जा चुके हैं।

LIVE TV