Corona Update : 43,509 नए मामले, रिकवरी रेट 97.38 प्रतिशत

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 43,509 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 38,465 रिकवरी दर्ज़ की गई। सक्रिय मामलों का आंकड़ा 4,03,840 है। जबकि रिकवरी रेट 97.38 प्रतिशत हो गया है। 28 जुलाई तक देशभर में कोविड के लिए कुल 46,26,29,773 सैंपल्स की जांच की गई है। 28 जुलाई को एक दिन में 17,28,795 सैंपल्स की जांच की गई।

बता दें कि अबतक कुल तीन करोड़ 15 लाख 28 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 22 हजार 662 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 3 करोड़ 7 लाख 1 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से ज्यादा है। कुल 4 लाख 3 हजार 840 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है। एक्टिव केस 1.27 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत सातवे स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।

LIVE TV