CORONA UPDATE: रोजाना माउथवॉश करने से निष्क्रिय हो सकता है कोरोना वायरस, शोध के मुताबिक दावा

कोरोना महामारी को लेकर रोज कई नए शोध किए जा रहे हैं। जिस के कारण कोरोना को लेकर नई-नई जानकारियां मिलती रहती है। बीते दिनों किया गया शोध जिसमे बड़ा खुलासा सामने आया। कोरोना के विषय पर होने वाले इस शोध में यह पता चला है कि कुछ माउथवॉश के प्रयोग से इंसानों में कोरोना वायरस निष्क्रिय हो सकता है।

इस शोध की जानकारी मेडिकल वायरोलॉजी के जनर्ल में प्रकाशित परिणामों में यह बात कही गई है। शोध के मुताबिक कुछ ओरल एंटीसेप्टिक्स और माउथवॉश संक्रमण होने के बाद मुंह में वायरस की मात्रा को कई हद तक कम करने में लाभ दायक साबित हो सकते हैं। जिस से कोरोना वायरस फैलने की उम्मीद भी कम हो जाती है।


एक अमेरिकी शोधकर्ता क्रेग मेयर्स के अध्यन के मुताबिक यह कहा है कि जब हमें वैक्सीन का इंतजार होता है, तो हमें कोरोना के रोकथाम के तरीके की जरुरत होती है।
आपको बतादें कि इस शोध में किए गए उत्पादों के मूल्यांकन में माउथवॉश का एक परसेंट सॉल्यूशन, बेबी शैम्पू, गले-मुंह की सफाई करने वाले पेरोक्साइड शामिल किए गए थे।

बतादें कि शोधकर्ताओं ने शोध के दौरान पाया कि कई नेजल और ओरल रिजेंस में कोरोना को मात देने की एक मजबूत क्षमता थी। इस शोध से लोगों में एक नई उम्माद कोरोना को हराने की जाग चुकी है।

LIVE TV