यूपी में ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत, 17 और 18 जनवरी को फिर बढ़ेगी ठंड

यूपी के कुछ इलाकों में ठंड से राहत मिली है। हालांकि, पश्चिमी यूपी में पहले की तरह ही गलन और ठिठुरन जारी है। वही मौसम विभाग ने गुरुवार से शुरू होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण कुछ राहत मिलने के आसार हैं, लेकिन उससे पहले सर्दी और बढ़ेगी।

मौसम विभाग का कहना है कि कई राज्यों में रविवार को शीतलहर चलने से सर्दी बहुत ज्यादा बढ़ गई है।वहीं यूपी के कई हिस्सों में सोमवार को शीतलहर से राहत मिलने के साथ ही ठंड में भी कमी आने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापतान तीन से पांच डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज रहा. मौसम विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध ‘एडब्ल्यूएस’ के आंकड़ों के अनुसार, दक्षिण-पश्चिमी यूपी में रविवार को न्यूनतम तापमान में कोई गिरावट दर्ज नहीं हुई।

मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी-पश्चिमी मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान में चार से सात डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. उत्तर-पश्चिम के अन्य हिस्सों में खास बदलाव दर्ज नहीं किया गया।

LIVE TV